गणतंत्र दिवस समारोह में अचानक गिरे PSI मोहन जाधव, अस्पताल में मौत
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के उमरगा शहर में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण के समय पीएसआई मोहन भीमा जाधव अचानक मंच पर गिर पड़े. उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सामने आया है, जिससे पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन में शोक का माहौल है.
.webp?width=210)
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के उमरगा शहर से 77वें गणतंत्र दिवस पर एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. पूरे शहर में जहां तिरंगे की शान में उत्साह और देशभक्ति का माहौल था, वहीं ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा हादसा हो गया जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमरगा शहर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस उप निरीक्षक मोहन भीमा जाधव अचानक मंच पर गिर पड़े. यह घटना उस वक्त हुई जब ध्वजारोहण की औपचारिक प्रक्रिया चल रही थी और कार्यक्रम अपने चरम पर था. अचानक पीएसआई जाधव के गिरते ही वहां अफरा तफरी मच गई. कुछ पल के लिए किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना वक्त गंवाए उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, वहीं प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि गिरने के दौरान उनका सिर जोर से जमीन पर टकराया, जिससे स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ध्वजारोहण के दौरान पीएसआई मोहन जाधव अचानक असहज होते हैं और फिर मंच पर गिर पड़ते हैं. वीडियो सामने आने के बाद यह घटना और भी ज्यादा चर्चा में आ गई है और लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं.
पीएसआई मोहन भीमा जाधव को एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता था. उनके अचानक निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी उन्हें एक जिम्मेदार और जमीनी स्तर पर काम करने वाला अधिकारी बता रहे हैं.
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की घटना ने पूरे उमरगा शहर का माहौल गमगीन कर दिया. जहां एक ओर देश आजादी और संविधान के उत्सव में डूबा था, वहीं दूसरी ओर एक पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है. पूरा शहर और पुलिस विभाग पीएसआई मोहन भीमा जाधव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है.
वीडियो: 2026 के गणतंत्र दिवस पर क्या-क्या नया हुआ?

.webp?width=60)

