महाकुंभ में बढ़ गई मरने वालों की संख्या, खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया
CM Yogi on Mahakumbh: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने हादसे और अन्य प्रेशर पॉइंट्स पर हुई मौतों का आंकड़ा सार्वजनिक किया.

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मची. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई. मगर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने महाकुंभ में अब 37 लोगों की मौत होने की जानकारी दी है. सूबे के मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 और मौतें अलग-अलग प्रेशर पॉइंट्स पर हुईं. उन्होंने ये बात बुधवार 19 फरवरी को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए कही. 37 मौतों का आंकड़ा अब तक किसी सरकारी बयान में सामने नहीं आया है. हालांकि बढ़ी हुई 7 मौतों के आंकड़े के पीछे भी एक वजह है.
विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा
हर जगह की अपनी एक सीमा होती है. प्रयागराज में हमने श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाए थे. 29 की रात्रि में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. रात के 1 बजकर 10 मिनट से डेढ़ बजे के बीच ये घटना घटी. संगम नोज के पास अचानक अत्यधिक प्रेशर होने के बाद बैरिकेड्स टूटती हैं और बहुत सारे श्रद्धालु उस एरिया में आ जाते हैं जो एक प्रकार का होल्डिंग एरिया था. श्रद्धालु वहां घुस जाते हैं और वहां पहले से बैठे श्रद्धालुओं के ऊपर वो अचानक गिरते हैं.
विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सीएम योगी मौनी अमावस्या की पूरी घटना का ब्यौरा दिया. सीएम ने संगम नोज की घटना और उसके बाद क्या कार्रवाई हुई, उसके बारे में भी विस्तार से बताया. आप अगर उनका भाषण सुनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.
सीएम योगी अपने भाषण में आगे कहते हैं
66 श्रद्धालु उसकी चपेट में आए थे. सभी को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. इसमें 36 घायल श्रद्धालु वहां के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए. जिसमें से 35 डिस्चार्ज हो चुके हैं. एक का इलाज अब भी चल रहा है. वहीं 30 मृतकों में से 29 की उनकी परिवारजनों द्वारा पहचान हुई.
इसके अलावा सीएम ने ये भी बताया कि जिस मृतक की पहचान नहीं हुई उसका डीएनए सुरक्षित रख लिया गया है.
7 और मौतें कहां हुईं?प्रयागराज कुंभ के दौरान 7 और मौतों पर सीएम योगी ने कहा
पूरे प्रयागराज में जन दबाव की वजह से कई जगहों पर प्रेशर पॉइंट बने. उनमें भी 30 से 35 लोग अलग-अलग जगहों पर घायल हुए. उन्हें भी हॉस्पिटल ले जाया गया. इसमें भी 7 लोगों की हॉस्पिटल ले जाते समय या हॉस्पिटल में मौत हुई. पर इस घटना को ऐसे नहीं देखना चाहिए कि अलीगढ़ की घटना को प्रयागराज के साथ, झारखंड, नेपाल की घटना को प्रयागराज के साथ जोड़ें.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौतों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से महाकुंभ आ रहे लोगों की मौत भी सरकार के लिए चिंता का विषय है. और यह चिंता सिर्फ महाकुंभ के दौरान हुई दुर्घटना तक ही सीमित नहीं है.
वीडियो: महाकुंभ भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, CM Yogi ने खुद बता दिया

.webp?width=60)

