The Lallantop
Advertisement

विदेशी चैनल पर महिला पत्रकार के सवाल, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी सूचना मंत्री

Operation Sindoor: पाकिस्तान के सूचना मंत्री Attaullah Tarar स्काई न्यूज़ को इंटरव्यू दे रहे थे. एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि उन्हीं के शो पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही कबूला था कि पाकिस्तान ने कई बरसों तक आतंक को पनाह, फंडिंग और ट्रेनिंग दी है.

Advertisement
Claim Of Pakistan Information Minister Attaullah Tarar Bashed By News Anchor
विदेशी चैनल को इंटरव्यू देते पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
7 मई 2025 (Published: 10:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान के मंत्री विदेशी मीडिया में सफाई देते दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार (Pakistan Information Minister Attaullah Tarar) का विदेशी मीडिया को दिया इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. तरार पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों से पल्ला झाड़ रहे थे. लेकिन इस बीच एंकर ने आईना दिखाते हुए उनसे कड़े सवाल पूछे. इसके बाद वह बात बदलते और चर्चा को दूसरी दिशा  में मोड़ते हुए दिखे.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार स्काई न्यूज़ को इंटरव्यू दे रहे थे. इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछ गया कि भारतीय सेना का दावा है कि कुल नौ जगह पर हमले किए गए. ये सभी हमले आतंकी ठिकानों पर थे और कोई भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. इस पर तरार ने कहा,

पाकिस्तान में कोई भी आतंकी कैंप नहीं है. हम खुद आतंकवाद के सबसे बड़े शिकार हैं. आतंक से लड़ते हुए हमने 90 हज़ार से ज़्यादा जानें खोई.  आज भी बलूचिस्तान में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं.

इस पर एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि उन्हीं के शो पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही कबूला था कि पाकिस्तान ने कई बरसों तक आतंक को पनाह, फंडिंग और ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ, प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो, बिलावल भुट्टो भी यह स्वीकार कर चुके हैं.

एंकर ने उनसे कहा, 

2018 में प्रेसिडेंट ट्रंप ने यह कहते हुए पाकिस्तान की फंडिंग रोक दी थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. उनका बयान उनके ही देश के नेताओं के उलट है. इस पर मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान को गलत समझा गया. 9/11 के बाद पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा था.

मंत्री ने एंकर को पाकिस्तान आकर असल स्थित देखने का निमंत्रण भी दिया. इस पर एंकर ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, “मैंने पाकिस्तान का दौरा किया है. हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था.”

एंकर ने पूछा, “पाकिस्तान सरकार ने पहले भी भारत पर ऐसे आरोप लगाए हैं. लेकिन आप दुनिया को कभी भी अपने दावों से संतुष्ट नहीं कर सके. क्या ये सिर्फ प्रोपेगैंडा नहीं है?” 

इस पर अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत लगातार हमारी संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है. भारत खुद को जज समझता है. हमें जवाब देने का पूरा हक है. हम जांच के लिए तैयार थे, लेकिन भारत ने सीधे अटैक कर दिया.

वीडियो: आधी रात PoK में भारतीय सेना का हमला, जानिए किन जगह पर बमबारी हुई है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement