The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chittorgarh School principal teacher suspended indecent viral video

चित्तौड़गढ़ वाले प्रिंसिपल और महिला टीचर सस्पेंड, 'आपत्तिजनक वीडियो' हुआ था वायरल

Chittorgarh principal suspended: सस्पेंशन को लेकर जारी आदेश में कहा गया है, 'प्रिंसिपल और महिला टीचर के ख़िलाफ़ मिली शिकायत और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो के कारण कार्रवाई की जा रही है.'

Advertisement
 VIRAL VIDEO OF SCHOOL PRINCIPAL chittorgarh
ज़िला शिक्षा अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
20 जनवरी 2025 (Updated: 20 जनवरी 2025, 01:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर पर ‘आपत्तिजनक वीडियो’ वायरल (Chittorgarh Viral Video) होने के बाद कार्रवाई की गई है. मामले में दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. चित्तौड़गढ़ के ज़िला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने इसे लेकर एक आधिकारिक आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की एक समिति भी बनाई है.

मामला क्या है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें प्रिंसिपल और महिला टीचर ‘आपत्तिजनक हरकत’ करते दिख रहे हैं. हालांकि, लल्लनटॉप इस वीडियो की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं करता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीडियो गंगरार ब्लॉक के अजोलिया खेड़ा ग्राम पंचायत स्थित ‘सालेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय’ का बताया गया.

इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद अब ज़िला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) राजेंद्र शर्मा ने कार्रवाई की है. इसमें बताया गया कि प्रिंसिपल और महिला टीचर के ख़िलाफ़ मिली शिकायत और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो के कारण, विभाग की तरफ़ से जांच किए जाने तक दोनों को सस्पेंड किया जा रहा है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, कार्रवाई को लेकर जारी आदेश में कहा गया है,

दोनों शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. प्रिंसिपल, मुख्य शिक्षा अधिकारी (Chief Education Officer) के ऑफ़िस को मामले पर रिपोर्ट करेंगे. वहीं, टीचर दूसरे ऑफ़िस को रिपोर्ट करेंगी. मामले की जांच करने और एक हफ़्ते के भीतर रिपोर्ट देने के लिए तीन अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है.

ये भी पढ़ें - 12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स का दावा करने वालीं बोनी ब्लू कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ग्रामीणों को पहले से दोनों के बारे में पता था. ऐसेे में उन्हें रंगे-हाथ पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर स्कूल के ऑफि़स में कैमरे लगाए थे. जिसमें वो ‘आपत्तिजनक हरकत’ करते दिखे. बाद में, इसे लेकर ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया. प्रिंसिपल और महिला टीचर, दोनों को सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था. बताया गया कि प्रिंसिपल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट : महाकुंभ में माला बेचने वाली ‘मोनालिसा’ वायरल, लोगों ने क्या बातें कहीं?

Advertisement