The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • chittorgarh google map takes family van to wrong route people died in banas river

गूगल मैप का धोखा! रात को टूटे पुल पर ले गया, कार नदी में जा गिरी, 3 की मौत

चित्तौड़गढ़ में वैन से जा रहे एक परिवार ने गूगल मैप को देखकर एक रास्ता चुना. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि आगे पुल टूटा हुआ है. लिहाजा 9 लोगों से भरी गाड़ी बनास नदी में जा गिरी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
chittorgarh google map takes family van to wrong route people died in banas river
गूगल मैप की वजह से पहले भी कई हादसे हुए थे (प्रतीकात्मक फोटो)
pic
मानस राज
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 02:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां वैन से जा रहे एक परिवार ने गूगल मैप को देखकर एक रास्ता चुना. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि आगे पुल टूटा हुआ है. लिहाजा 9 लोगों से भरी गाड़ी बनास नदी में जा गिरी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. लेकिन ये पहला मामला नहीं है जब गूगल मैप को लेकर ऐसा किसी के साथ हुआ हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.

क्या है पूरा मामला?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में एक परिवार धार्मिक यात्रा पर भीलवाड़ा गया हुआ था. 27 अगस्त की रात परिवार एक वैन से वापस लौट रहा था. इस दौरान रास्ते का पता लगाने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया. लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि जिस रास्ते पर वो जा रहे हैं, उस पर आगे टूटा हुआ पुल है. लिहाजा उनकी गाड़ी बनास नदी पर बने एक टूटे हुए पुल पर पहुंची. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक गाड़ी नदी में जा गिरी. नदी का बहाव तेज था इसलिए वैन तेजी से पानी में बहने लगी. इस दौरान कुछ लोगों ने वैन का शीशा तोड़ा और गाड़ी के ऊपर खड़े हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया लेकिन 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका.

(यह भी पढ़ें: टूटे पुल से कार नीचे गिरने के पीछे Google Maps की गलती?)

चित्तौड़गढ़ के एसपी मनीष त्रिपाठी ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया

वैन में सवार लोग खिड़की तोड़कर उसकी छत पर चढ़ गए. उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार को फोन किया, जिसने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और नाव का इंतज़ाम किया. अंधेरे में परिवार तक पहुंचना मुश्किल था, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत की और गाड़ी तक पहुंचने में कामयाब रहे.

एसपी ने आगे बताया कि परिवार के सदस्यों ने मोबाइल टॉर्च से रेस्क्यू टीम को अपनी लोकेशन दी. लेकिन जब तक पुलिस फंसे हुए परिवार तक पहुंचती, तब तक दो महिलाएं और दो बच्चे बह चुके थे. कुल पांच लोगों को बचा लिया गया. दो महिलाओं और एक बच्ची के शव बरामद कर लिए गए हैं, और एक अन्य बच्ची के शव की तलाश जारी है.

वीडियो: गूगल मैप्स से मदद लेना पड़ा भारी, बिहार से गोवा जा रहा परिवार कर्नाटक के घने जंगलों में भटक गया

Advertisement