The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • china offers visa 85 thousand indians amid tarrif war against america

अमेरिका से बढ़ी तकरार के बीच चीन ने 85 हजार भारतीयों को दिया वीजा, कहा- 'दोस्तों स्वागत है... '

US और China के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच चीन ने भारतीय नागरिकों को इस साल जारी किए गए वीजा के आंकड़े दिए हैं. साथी ही भारत में चीन के राजदूत ने ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को चीन आने को कहा है.

Advertisement
chinese embassy china visa xu feihong us tarrif
चीन ने इस साल बड़ी संख्या में भारतीयों को वीजा दिया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
16 अप्रैल 2025 (Published: 01:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत स्थित चीनी दूतावास (Chinese Embassy) ने 1 जनवरी से 9 अप्रैल 2025 के बीच भारतीय नागरिकों को 85 हजार से ज्यादा वीजा जारी किए हैं. चीनी दूतावास ने ये आंकड़े अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर के बीच जारी किए हैं. इसे दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को चीन आने का आमंत्रण दिया है. शू ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, 

9 अप्रैल, 2025 तक भारत में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने इस साल चीन की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को 85 हजार से ज्यादा वीजा जारी किए हैं. चीन आने के लिए ज्यादा से ज्यादा भारतीय मित्रों का स्वागत है, ताकि वे एक खुले, सुरक्षित, जीवंत, ईमानदार और मैत्रीपूर्ण चीन का अनुभव कर सकें.

पिछले साल चीनी दूतावास ने वीजा आवेदन से संबंधित नियमों को अपडेट किया था. और इसमें कई तरह की ढील भी दी थी जिसके बाद इस साल वीजा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ी है.

भारतीय आवेदकों को अब अपने वीजा आवेदन जमा करने से पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय वे सीधे वर्किंग डे के दौरान वीजा सेंटर्स पर आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा 180 दिनों से कम समय के लिए शॉर्ट टर्म, सिंगल या डबल एंट्री वीजा के लिए आवेदन करने वालों को फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक डेटा देने से छूट दी गई है. इन बदलावों के साथ-साथ चीनी दूतावास ने वीजा आवेदन शुल्क भी कम कर दिया है.

ट्रंप का टैरिफ वॉर

चीन ने इन आंकड़ों की घोषणा ऐसे समय में की है जब दुनिया के सभी देशों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ की तलवार लटकी हुई है. और उनके निशाने पर चीन सबसे आगे है, जो यूएस का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है.

ट्रंप ने चीनी आयात पर टैरिफ को बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया है. जवाबी कार्रवाई के तौर पर चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. हालांकि दूसरे देशों पर लगाए जाने वाले टैरिफ को फिलहाल ट्र्ंप ने रोक दिया है.

ये भी पढ़ें - चीन के फैसलों के सामने नरम पड़े ट्रंप, पता है बातचीत को लेकर अब क्या बोले हैं?

चीन ने भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों से अमेरिकी टैरिफ नीति के खिलाफ उसके साथ खड़े होने की अपील की है. भारत स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने पिछले हफ्ते कहा था कि दो सबसे बड़े विकासशील देश होने के नाते भारत और चीन को अमेरिकी टैरिफ एक्शन के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए.

वीडियो: ट्रंप शेर तो चीन सवा शेर, टैरिफ के मुद्दे पर चीन दो कदम आगे निकल गया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()