The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • china defends largest dam project on brahmaputra river

चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा डैम, दुनिया ने चिंता जताई तो क्या जवाब दिया?

चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम प्रोजेक्ट बना रहा है, जिसके लिए वो करीब 132 बिलियन डॉलर खर्च करेगा.

Advertisement
china defends largest dam project on brahmaputra river
चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे बड़े डैम प्रोजेक्ट की चिंताओं पर अपना पक्ष रखा. (तस्वीर:IDRW)
pic
शुभम सिंह
27 दिसंबर 2024 (Published: 11:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे डैम प्रोजेक्ट को लेकर उठ रही चिंताओं पर अपना पक्ष रखा है. चीन का कहना है कि इसे कई दशकों की रिसर्च के बाद सुरक्षित तरीके से तैयार किया गया है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा डैम प्रोजेक्ट है जिसके लिए चीन करीब 132 बिलियन डॉलर खर्च करेगा. इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय जगत में चिता जताई गई है.

‘प्रोजेक्ट को लेकर सुरक्षा उपाय किए गए’ 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी आशंकाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि चीन ने कई दशकों तक रिसर्च किया है और प्रोजेक्ट के मद्देनजर सुरक्षा उपाय किए हैं.

यह प्रोजेक्ट ऐसे हिमालयी क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जो टेक्टोनिक प्लेट सीमा पर मौजूद है. इन इलाकों में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

प्रवक्ता ने इन चिंताओं पर हुए सवाल को लेकर कहा, “चीन ने हमेशा ही सीमा पार गुजरने वाली नदियों के विकास की जिम्मेदारी निभाई है. परियोजना निचले इलाकों को प्रभावित नहीं करेगी.”

उन्होंने कहा कि चीन नदी के किनारे रहने वाले लोगों की चिंताओं के मद्देनजर आपदा निवारण और राहत पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें:'दोस्त', 'तेज दिमाग वाला इंसान', सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को कैसे याद किया है?

भारत और बांग्लादेश में विवाद बढ़ने का डर

चीन ने 25 दिसंबर को भारतीय सीमा के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया के सबसे बड़े डैम प्रोजेक्ट को बनाने की मंजूरी दे दी. यह हाइड्रो पावर परियोजना ‘यारलंग जांगबो’ नदी के निचले हिस्से में शुरू होगी.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, डैम हिमालय की घाटी में बनाया जाएगा, जहां ब्रह्मपुत्र नदी अरुणाचल प्रदेश और फिर बड़ा मोड़ लेते हुए बांग्लादेश में प्रवेश करती है. चीन से आई इस खबर के बाद से भारत और बांग्लादेश में सीमा विवाद बढ़ने की स्थिति पैदा हो सकती है. कारण, ब्रह्मपुत्र नदी इन दोनों देशों की सीमाओं से होकर गुजरती है. चीन ने प्रोजेक्ट को क्लीन एनर्जी के विकास और जलवायु परिवर्तन रोकने की कोशिश के रूप में प्रस्तुत किया है.  

वीडियो: दुनियादारी: क्या अमेरिका पनामा नहर पर करेगा क़ब्ज़ा? ट्रंप की धमकी, चीन क्यों भड़का?

Advertisement

Advertisement

()