The Lallantop
Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, गश्त लगा रहे ASP की मौत

Sukma IED Blast: ASP आकाश राव गिरिपंजे 10 जून को CPI (माओवादी) की ओर से बुलाए गए भारत बंद से पहले पैदल गश्त कर रहे थे. इसी दौरान हाई प्रेशर विस्फोट हुआ.

Advertisement
Chhattisgarh: Naxals Carried Out IED Blast in Sukma, ASP Lost His Life
एडिशनल एसपी आकाश राव.
pic
रिदम कुमार
9 जून 2025 (Published: 11:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने IED (Blast In Chhattisgarh) विस्फोट किया. ब्लास्ट सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया था. इसमें एक एडिशनल SP की जान चली गई (ASP Lost Life In Sukma Blast). दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार 9 जून की सुबह कोंटा-एर्राबोर रोड पर डोंड्रा गांव के पास हुई. दरअसल 10 जून को CPI (माओवादी) ने भारत बंद का एलान किया था. ASP आकाश राव गिरिपंजे सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पैदल गश्त कर रहे थे. 

गश्त के दौरान अचानक एक हाई प्रेशर इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट हो गया. विस्फोट में ASP गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके साथ मौजूद कई अन्य अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी नुकसान पहुंचा. मौके पर तुरंत मदद पहुंचाई गई. घायलों को कोंटा अस्पताल ले जाया गया. 

ASP आकाश राव की हालत बेहद गंभीर और नाज़ुक बताई गई थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट किया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अधिकारियों ने बताया कि अन्य घायल पुलिसकर्मियों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. 

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बस्तर इलाके में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. सीनियर पुलिस अधिकारियों ने हमले की निंदा की है. इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए बल की प्रतिबद्धता दोहराई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले शुक्रवार 6 जून को ही बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान 45 लाख रुपये का टॉप नक्सली इनामी मारा गया था. अधिकारियों ने बताया था कि नक्सली की पहचान भास्कर राव उर्फ ​​मैलारापु अडेलु और मंडुगुला भास्कर राव के रूप में हुई थी. बस्तर रेंज के IG पी सुंदरराज ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने मौके से राव का शव बरामद किया था.  साथ ही एके-47 राइफल, विस्फोटक और अन्य हथियार भी बरामद किए थे.

वीडियो: बैंक मैनेजर ने ग्राहकों के खातों से उड़ाए करोड़ों रुपये, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement