The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh encounters 14 Maoists killed in Sukma and Bijapur

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, 14 माओवादी ढेर

Chhattisgarh Naxali Encountered: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. इनमें से 12 Sukma में मारे गए हैं जबकि दो Bijapur में मारे गए.

Advertisement
Chhattisgarh encounters 14 Maoists killed in Sukma and Bijapur
इस साल नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच यह पहली मुठभेड़ थी. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
3 जनवरी 2026 (Published: 05:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के खिलाफ नए साल में भी सुरक्षाबलों की आक्रामक कार्रवाई जारी है. प्रदेश के सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों ने कम से कम 14 नक्सलियों को मार गिराया है (Chhattisgarh Encounter). साल 2026 में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच यह पहली मुठभेड़ थी. जानकारी मिली है कि 14 में से 12 नक्सली दक्षिणी सुकमा में मारे गए, जबकि दो बीजापुर में मारे गए. मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑपरेशन शुक्रवार, 2 जनवरी देर शाम सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) ने शुरू किया. मुठभेड़ सुकमा के किस्ताराम क्षेत्र के पामलूर गांव के पास हुई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए लोगों में कोंटा क्षेत्र समिति के सचिव मंगडू भी शामिल थे. जबकि अन्य नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

मृतक वेट्टी मंगडू उर्फ ‘​​मुक्का’ को कोंटा में आईईडी विस्फोट का मास्टरमाइंड माना जाता है. पिछले साल जून में हुए इस हमले में ACP आकाश राव गिरिपुंजे की मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

पहले भी कई बार ‘मुक्का’ मुठभेड़ों में भाग निकलने में कामयाब रहा था. वह एक कट्टर माओवादी था जो कई हिंसक अपराधों में शामिल था.

घटनास्थल से AK-47 और इंसास राइफल्स समेत कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुकमा के पुलिस अधीक्षक (SP) किरण चव्हाण इस ऑपरेशन की लगातार निगरानी कर रहे थे.

बीजापुर में दो नक्सली मारे गए

पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. छत्तीसगढ़ पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड यूनिट को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम ने नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया. इसके बाद सुबह करीब 5 बजे जिले के दक्षिणी जंगल इलाके में गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी अभी भी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है. 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन, 17 लाख के 4 इनामी नक्सली ढेर, दो महिला भी शामिल

ये मुठभेड़ ऐसे समय हुई हैं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा माओवाद को खत्म करने के लिए निर्धारित मार्च 2026 की समय सीमा नजदीक आ रही है. पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 285 नक्सली मारे गए थे. इनमें से 257 बस्तर मंडल में मारे गए, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं. 

वीडियो: एनकाउंटर के बाद मुस्कुराता दिखा आरोपी, इंस्पेक्टर ने कहा "मुस्कुराओ मत! विवादों में एनकाउंटर

Advertisement

Advertisement

()