The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhatisgarh School headmaster allegdly shown private part demand sex to women cook

मिड डे मील बना रही महिला का यौन उत्पीड़न, हेडमास्टर ने 'प्राइवेट पार्ट दिखा सेक्स की डिमांड' की

स्कूल में Mid Day Meal तैयार करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर बीरबल यादव ने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उनसे यौन संबंध बनाने की मांग की.

Advertisement
Chhatisgarh School headmaster sex women cook
मिड डे मिल तैयार करने वाली महिला ने हेडमास्टर पर प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप लगाए (प्रतीकात्मक तस्वीर- पीटीआई)
pic
आनंद कुमार
31 दिसंबर 2025 (Updated: 31 दिसंबर 2025, 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक स्कूल में मिड डे मील बनाने वाली सहायिका ने हेडमास्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि हेडमास्टर लगातार उससे सेक्स की डिमांड कर रहा था. उसकी जुर्रत इस हद तक पहुंच गई कि कथित तौर पर उसने अपना प्राइवेट पार्ट तक उसे दिखाया. घटना का कथित वीडियो सामने आने के बाद बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बलरामपुर जिले के कुसुमी तहसील के बैरडीह-आसनपानी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है. DEO मणिराम यादव ने बताया, “मुझे वायरल वीडियो से इस घटना की जानकारी मिली. मैंने कुसुमी तहसील के शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

स्कूल में मिड डे मिल तैयार करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर बीरबल यादव ने अपना ‘प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उनसे यौन संबंध बनाने की मांग’ की. वहीं हेडमास्टर ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा कि वह उस समय पेशाब कर रहा था.

ये भी पढ़ें - मां से झगड़ कर रात में घर से निकली युवती, युवकों ने लिफ्ट के बहाने चलती गाड़ी में किया गैंगरेप

दूसरी महिलाओं ने भी की शिकायत

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग गांव पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक उनके सामने गांव की कई आदिवासी महिलाओं ने भी हेडमास्टर के खिलाफ बदसलूकी की शिकायतें दर्ज कराईं. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव की महिलाओं ने बताया कि हेडमास्टर उनको रास्ते में रोककर अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है, जिससे वे असुरक्षित महसूस करती हैं. सुनील नाग ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर वे संबंधित अधिकारियों से मिलकर आरोपी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे.

ग्रामीणों ने हेडमास्टर बीरबल यादव पर नशे की हालत में स्कूली बच्चों से मारपीट का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि हेडमास्टर बच्चों को बिना मतलब धमकाता और मारता-पीटता रहता है, जिससे बच्चे दहशत के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

वीडियो: सेहत: प्राइवेट पार्ट में दर्द और पेशाब में परेशानी, कहीं पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स तो नहीं वजह

Advertisement

Advertisement

()