The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhapra Khesari father Mangru Yadav pocket was picked during an election rally

बिहार में अखिलेश यादव की रैली में खेसारी लाल के पिता की जेब कटी

रैली खत्म होने के बाद मंगरू यादव घर (रसूलपुर) लौटने लगे. तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी पॉकेटमार ने उनकी जेब काट ली.

Advertisement
Chhapra Khesari father Mangru Yadav pocket was picked during an election rally
घर जाते समय गाड़ी में एक बातचीत हुई, जो वीडियो में कैद हो गई. (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
प्रशांत सिंह
3 नवंबर 2025 (Published: 11:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RJD प्रत्याशी शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव के पिता मंगरू यादव की चुनाव रैली में जेब कट गई. घटना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान हुई, जब वे खेसारी लाल के समर्थन में रिविलगंज पहुंचे थे.

अखिलेश यादव की रैली थी

आजतक से जुड़े अजय कुमार जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक मामला रविवार, 2 नवंबर का है. अखिलेश यादव खेसारी लाल के पक्ष में वोट मांगने छपरा आए थे. रिविलगंज में आयोजित जनसभा में मंच से लेकर मैदान तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मंच पर भी जरूरत से ज्यादा लोग मौजूद थे. खेसारी लाल और उनके पिता मंगरू यादव भी मंच पर थे. तय समय से करीब दो घंटे देर से अखिलेश मंच पर पहुंचे और अपना संबोधन दिया. रैली खत्म होने के बाद मंगरू यादव घर (रसूलपुर) लौटने लगे. तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी पॉकेटमार ने उनकी जेब काट ली.

खेसारी के पिता ने क्या कहा?

घर जाते समय गाड़ी में एक बातचीत हुई, जो वीडियो में कैद हो गई. गाड़ी की अगली सीट पर मंगरू यादव बैठे थे, जबकि पीछे दो लोग. उनमें से एक ने वीडियो बनाते हुए भोजपुरी में पूछा, "बाबा सामने बानी, खेसारी लाल यादव के पिता जी. बाबा कुछ कही, पॉकेट मार लेलन स...". मंगरू यादव ने जवाब दिया, “का कहब, फोटो खींचत बारन स, आ रुपियो खींचत बारन स.” 

वीडियो बनाने वाले ने कहा, “हमर मोबाइल मार लेलन स... हमर मोबाइल खींच लेलन स.” तभी तीसरे शख्स ने जोड़ा, “300 रुपया हमरो मार लेलन स... अब बताई ई रैली में सपोर्ट करे वाला ना रहलन स.”

इसके बाद मंगरू यादव ने दर्द भरी आवाज में कहा, “कुल छटुआ आइल रहलन स... लइका झपास न बारन स.” 

वीडियो बनाने वाले ने सहानुभूति जताते हुए कहा, “बाबा के दर्द पता बा, बाबा एक एक रुपया जोड़ेनी, आ पांच हजार रुपया मार देलन स.” इस पर मंगरू यादव ने जवाब दिया, “का करब, जोड़े के त सभे जोड़ेला.. पैसा बिना जोड़ले कोई छोड़ेला... पाकिट में खर्चा रहल कि दु चार दिन चलित...”

1 मिनट 15 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. लोग इसे शेयर कर रहे हैं और रैली की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. मंच पर खेसारी लाल-अखिलेश की तस्वीरें वायरल हैं, तो दूसरी तरफ पिता की जेब कटी का वीडियो चर्चा का विषय.

वीडियो: चुनाव यात्रा: खेसारी लाल यादव के गांव में पढ़ाई और नौकरी को लेकर बहस क्यों छिड़ गई?

Advertisement

Advertisement

()