The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • chennai thermal power station accident arch collapsed in construction site 9 workers killed 10 injured

चेन्नई में बन रहे थर्मल पॉवर स्टेशन पर बड़ा हादसा, स्टील आर्च गिरने से 9 मजदूरों की मौत, 10 लोग घायल

उत्तरी चेन्नई के एन्नोर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक थर्मल पॉवर स्टेशन की कंस्ट्रक्शन साइट पर बनाया जा रहा स्टील का आर्च नीचे गिर गया. इसमें दबकर 9 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं. मरने वाली सभी मजदूर असम के रहने वाले थे.

Advertisement
chennai thermal power station accident arch collapsed in construction site 9 workers killed 10 injured
घटनस्थल की तस्वीर, जहां हादसा हुआ है. (Photo: ITG)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
1 अक्तूबर 2025 (Published: 08:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई के एन्नोर में बन रहे एक थर्मल पावर स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. यहां 30 फीट ऊंचाई पर बन रहा स्टील का आर्च अचानक गिर पड़ा. इससे वहां काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे में नौ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए नॉर्थ चेन्नई के स्टैनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी लोग असम के प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. 

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि नौ मृतकों में से चार, असम के कार्बी आंगलोंग के रहने वाले थे. वहीं पांच लोग होजाई जिले के थे. हिमंत ने कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर को जल्द वापस लाने के लिए वह राज्य के अधिकारियों से बात कर रहे हैं. 

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक मजदूरों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का एलान किया है. वहीं घायलों को भी 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है.

सीएम स्टालिन ने भी किया मुआवजे का एलान 

इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुझे यह सुनकर गहरा दुख हुआ है कि एन्नोर में BHEL द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में असम के नौ श्रमिकों की जान चली गई. मैं उन सभी के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.

stalin x
(Photo: X)
मृतकों के नाम

पुलिस के मुताबिक हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनके नाम मुनाकेमप्राल, विदायुम प्रावोत्शा, सुमोन करिकाप, दीपक रायजुंग, सरबोनित थाउसेन, प्रांतो सोरोंग, पाबन सोरोंग, फाइबिट फोंग्लो और बिमराज थाउसेन हैं. अवाडी पुलिस कमिश्नर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा,

नॉर्थ चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन की कंस्ट्रक्शन साइट पर आज एक दुखद दुर्घटना घटी. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पीड़ितों को उत्तरी चेन्नई के स्टैनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बचाव अभियान जारी है और अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

chennai ennore thermal power station
जिस पावर स्टेशन पर हादसा हुआ, वहां के कंस्ट्रक्शन साइट की तस्वीर. (Photo: ITG)
फरवरी में भी हुआ था ऐसा हादसा

फरवरी में भी एक इसी तरह के हादसे में मदुरै के मट्टुथवानी बस स्टैंड पर बना हुआ एक आर्च गिर गया था. इसमें एक ऑपरेटर की मौत हो गई थी और एक ठेकेदार घायल हो गया था. यह आर्च काफी पुराना था और 1981 में पांचवें विश्व तमिल सम्मेलन के मौके पर बनाया गया था. सड़क को चौड़ा करने के लिए इसमें तोड़फोड़ की जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ था.

वीडियो: दिल्ली में BMW से एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, इलाज के लिए नजदीकी के बजाए 22 किमी दूर ले गई

Advertisement

Advertisement

()