The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chennai DMK Leader Life Threat To PM Narendra Modi Before His South Visit

पीएम मोदी को ‘खत्म’ करने वाली बात! DMK नेता का वीडियो वायरल, BJP बोली-गिरफ्तार करो

DMK Leader Threat To PM Modi: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष Nainar Nagendran ने DMK नेता Jayapalan की इन टिप्पणियों को पूरी तरह से निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि देश के सबसे अहम संवैधानिक पद के खिलाफ इस तरह की धमकियां देना DMK सरकार के शासन में कानून-व्यवस्था के पतन को दिखाता है.

Advertisement
Chennai DMK Leader Life Threat To PM Narendra Modi Before His South Visit
पार्टी के कार्यक्रम के दौरान डीएमके नेता जयपालन. (फोटो- आजतक/स्क्रीनग्रैब)
pic
रिदम कुमार
19 नवंबर 2025 (Updated: 19 नवंबर 2025, 08:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP और DMK में एक बार फिर सियासी विवाद होता दिख रहा है. DMK के एक जिला सचिव जयपालन का वीडियो सामने आया है. इसमें वह कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “जान से मारने की धमकी” देते हुए दिख रहे हैं. तमिलनाडु BJP अध्यक्ष ने जयपालन का वीडियो शेयर करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर बुधवार 19 नवंबर को तमिलनाडु पहुंचेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, BJP विधायक नैनार नागेंद्रन ने DMK नेता जयपालन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह एक पार्टी कार्यक्रम में भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो क्लिप में वह पीएम मोदी को ‘दूसरा नरकासुर’ बता रहे हैं. इसके अलावा, उन्हें यह भी कहते हुए सुना जा सकता है, 

“तमिलनाडु तभी अच्छा होगा जब मोदी को खत्म कर दिया जाए.”

TN BJP Chief
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष का पोस्ट. 

जयपालन ने प्रधानमंत्री पर वोट चोरी का भी आरोप लगाया. उन्होंने अपने समर्थकों से पीएम के खिलाफ एकजुट होने की भी अपील की. 

उधर, बीजेपी विधायक नागेंद्रन ने इन टिप्पणियों को पूरी तरह से निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि देश के सबसे अहम संवैधानिक पद के खिलाफ इस तरह की धमकियां देना DMK सरकार के शासन में कानून-व्यवस्था के पतन को दिखाता है.

जयपाल जिस वक्त यह ‘विवादित’ भाषण दे रहे थे, उस वक्त वहां तेंकाशी के सांसद रानी श्रीकुमार और शंकरनकोविल के विधायक राजा भी मौजूद थे. नागेंद्रन ने जयपालन के दौरान भाषण पर इन दोनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. कहा कि उन्होंने भाषण रोकने की भी कोशिश नहीं की.

नागेंद्रन ने आरोप लगाया कि यह घटना सत्तारूढ़ पार्टी की “हिंसक प्रवृत्तियों और बर्बरता को उजागर करती है.” उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के जल्द ही तमिलनाडु आने के मद्देनजर जयपालन को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

गौरतलब है कि इस विवाद पर DMK ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस यह देख रही है कि क्या कही गई बातें आपराधिक धमकी या अन्य कानूनी धाराओं के तहत अपराध बनती हैं.

वीडियो: तारीख: कहानी DMK की जिसने आर्य बनाम द्रविड़ और हिंदी के विरोध से राजनीति शुरू की?

Advertisement

Advertisement

()