The Lallantop
Advertisement

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर को जिस चेनाब पुल की दरकार थी, वो तैयार है

चेनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेल और आर्च ब्रिज है. नदी तल से डॉक हाईट 359 मीटर है, जो पेरिस के आइफल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है.

Advertisement
Chenab Bridge
चेनाब ब्रिज की तस्वीर. (India Today)
pic
सौरभ
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 08:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मई को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का दौरा करेंगे. यहां वे चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर पुल का उद्घाटन करेंगे. रेलवे का कहना है कि इस पुल की वजह से कटरा से श्रीनगर की यात्रा का समय 6-7 घंटे से घट कर लगभग 3 घंटे हो जाएगा. कहा जा रहा है कि इससे पर्यटन व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के पर्यटन पर संकट खड़ा हो गया था. ऐसे समय में इस पुल की शुरुआत को एक अच्छा और सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

chinab bridge
चेनाब ब्रिज. (इंडिया टुडे)

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ब्रिज का दौरा किया. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी ट्वीट कीं और लिखा,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल होने वाली यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चेनाब ब्रिज का दौरा किया. कल जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब आखिरकार घाटी देश के बाकी हिस्सों से रेलवे लिंक के माध्यम से जुड़ जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होगा.

चेनाब ब्रिज

लगभग 1,400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चेनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेल और आर्च ब्रिज है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नदी तल से इसकी डॉक हाईट 359 मीटर है, जो पेरिस के आइफल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है.

1,315 मीटर ऊंचा स्टील आर्च और कंक्रीट स्ट्रक्चर, जिसमें 530 मीटर का एप्रोच ब्रिज और 785 मीटर का डेक आर्च ब्रिज (पुल का वह हिस्सा जिस पर वाहन चलते हैं) शामिल है. इस पुल को सिविल इंजीनियरिंग में भारत की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

chinab bridge
(फोटो- इंडिया टुडे)

इस पुल की मियाद 120 साल बताई जा रही है. और इस पर ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से चल सकती है. चेनाब ब्रिज रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता तक के भूकंपों को झेल सकता है. साथ ही 40 टन TNT के बराबर तीव्रता वाले विस्फोटों को भी झेल सकता है.

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है. इस यात्रा के दौरान, वह कटरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

वीडियो: देश का सबसे लंबा पुल है समुद्र पर बना 'अटल सेतु', 17 हजार करोड़ वाला ये ब्रिज दिखता कैसा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement