The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • chaos at igi delhi airport air india express pilot beats passanger

दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट ने यात्री को 7 साल की बेटी के सामने पीटा, खून से सने फोटो आए

IGI Airport पर यात्री से मारपीट की घटना के बाद Air India Express ने अपने Pilot के व्यवहार के लिए खेद जताया है. यात्री अंकित का कहना है कि कैप्टन की इस हरकत ने उनकी पूरी छुट्टी बर्बाद कर दी. बेटी सदमे में है.

Advertisement
chaos at igi delhi airport air india express pilot beats passanger
पिटाई से लहूलुहान यात्री (बाएं) और आरोपी पायलट (दाएं) (PHOTO-X)
pic
मानस राज
20 दिसंबर 2025 (Updated: 20 दिसंबर 2025, 12:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल-1 पर एक यात्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Pilot) के पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अंकित दीवान नाम के एक यात्री का आरोप है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र ने उनके साथ बदसलूकी की है. अंकित का आरोप है कि कैप्टन वीरेंद्र ने उन्हें मारा है जिससे वो लहूलुहान हो गए. सोशल मीडिया पर इस वाकये से जुड़े वीडियो और तस्वीरें वायरल होने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यात्री अंकित का कहना है कि कैप्टन की इस हरकत ने उनकी पूरी छुट्टी बर्बाद कर दी. इस घटना की वजह से उनका परिवार, खासकर उनकी 7 साल की बेटी अब भी सदमे में है.

यात्री ने एयर इंडिया से लगाई गुहार 

इस घटना के बाद यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर एयर इंडिया से मदद करने को कहा है. अंकित ने एक्स पर लिखा,

मुझे और मेरे परिवार को उस लाइन में जाने को कहा गया, जिसका इस्तेमाल स्टाफ करता है. क्योंकि हमारे साथ एक चार महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था. एक स्टाफ मेरे आगे लाइन तोड़ रहा था. जब मैंने रोका तो वो स्टाफ, वीर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन वीरेंद्र नाराज हो गए. उन्होंने मुझसे कहा कि क्या आप अनपढ़ हैं? क्या आप ये साइन नहीं पढ़ सकते जिस पर लिखा है कि ये एंट्री केवल स्टाफ के लिए है.

यात्री अंकित आगे लिखते हैं,

इसके बाद कहासुनी हो गई और पायलट ने मुझ पर हमला कर दिया. पायलट के कपड़ों पर लगा खून मेरा ही है. मेरी सात साल की बेटी के सामने मुझे मारा गया जिससे वो सदमे में है.

yaatri tweet
यात्री अंकित ने कैप्टन वीरेंद्र का फोटो भी अपने ट्वीट में शेयर किया है
एयर इंडिया ने पायलट को लेकर क्या बताया?

इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पायलट के व्यवहार के लिए खेद जताया है. एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी कर आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से सभी सेवाओं से हटा दिया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच जारी है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान में कहा,

हमें दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना की जानकारी मिली है, जिसमें हमारा एक कर्मचारी शामिल था. यह कर्मचारी किसी अन्य एयरलाइन की फ्लाइट से यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था और उसका एक अन्य यात्री के साथ विवाद हुआ. हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं. संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि उसने अपने कर्मचारियों से हमेशा बेहतर आचरण और पेशेवर व्यवहार की अपेक्षा की है. कंपनी का कहना था कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर समय कर्मचारी जिम्मेदारी से पेश आएं. 

वीडियो: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक आदमी चाकू लेकर दौड़ा रहा था, CISF ने ऐसे बचाई शख्स की जान

Advertisement

Advertisement

()