The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Centre tells in rajyasabha 202 indian recruits in russian army 26 killes 7 missing

यूक्रेन से युद्ध में अब तक 26 भारतीयों की मौत, रूसी सेना ने जबरदस्ती भर्ती की थी

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले और कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शामिल होने वाले भारतीयों की वापसी को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. उसी के जवाब में सरकार ने ये जानकारी दी.

Advertisement
russian army russia ukraine war rajyasabha
रूस यूक्रेन युद्ध में 26 भारतीयों की जान गई है. (AP)
pic
आनंद कुमार
19 दिसंबर 2025 (Published: 04:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्र सरकार ने 18 दिसंबर को राज्यसभा में बताया कि 2022 से अब तक 202 भारतीय नागरिकों को जबरदस्ती या अवैध रूप से रूसी सेना (Russian Army) में भर्ती किया गया है. इनमें से 26 लोगों की मौत हो गई है और सात लापता हैं. जबकि सौ से ज्यादा भारतीयों को वापस देश लाया गया है. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले और कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शामिल होने वाले भारतीयों की वापसी को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. उसी के जवाब में सरकार ने ये जानकारी दी.

कितने भारतीयों को छुड़ाया गया?

विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लिखित जवाब में बताया कि भारत के लगातार किए जा रहे राजनयिक प्रयासों से 119 भारतीयों को मुक्त करा लिया गया है. 50 लोग अभी भी रूसी सेना से मुक्त होने का इंतजार कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय उनकी सुरक्षा और जल्दी वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार रूसी अधिकारियों के संपर्क में है.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि इस मुद्दे को कई राजनयिक स्तरों पर उठाया गया है, जिसमें दोनों देशों के नेताओं, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत शामिल है. उन्होंने संसद को आश्वासन दिया कि जब तक बाकी भारतीयों को सुरक्षित वापस नहीं लाया जाता, तब तक प्रयास जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें - पुतिन की यात्रा से पहले 'भारतीय हथियार कंपनियां रूस गई थीं', रिपोर्ट में दावा

10 लोगों के शव भारत लाए गए

केंद्र सरकार ने बताया कि रूस-यूक्रेन में मारे गए 26 लोगों में से 10 के पार्थिव शरीर भारत लाए गए हैं, जबकि दो का अंतिम संस्कार भारतीय दूतावास की मदद से रूस में ही किया गया. कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि 18 भारतीयों (जिनके मरने या लापता होने की सूचना मिली थी) के परिवार के सदस्यों के डीएनए सैंपल रूसी अधिकारियों के साथ शेयर किए गए हैं. ताकि कुछ मृत भारतीय नागरिकों की पहचान स्थापित करने में मदद मिल सके.

बता दें कि साल 2024 में रूसी सरकार ने भारतीयों को सेना में भर्ती नहीं करने का आश्वासन दिया था. फिर भी रूसी सेना में अवैध तरीके से भारतीयों की भर्ती जारी है.

वीडियो: रूस यूक्रेन वॉर 2022: रूस की आर्मी के हमले में यूक्रेन को हुआ भारी नुकसान

Advertisement

Advertisement

()