The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CBI cracks down on Punjab top cop Rs 20 lakh 50 deeds seized in sweeping raid

एक और बड़ा पुलिस अधिकारी जांच के घेरे में, पंजाब के DIG के खिलाफ CBI की बड़ी छापेमारी

CBI ने पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े कई ठिकानों की तलाशी ली. एजेंसी ने करीब 20.5 लाख रुपये नकद, एक एप्पल लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और एक CCTV DVR सिस्टम भी जब्त किया.

Advertisement
CBI cracks down on Punjab top cop Rs 20 lakh 50 deeds seized in sweeping raid
CBI ने कहा कि ये छापेमारी स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
5 नवंबर 2025 (Published: 11:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश पुलिस के DSP ऋषिकांत शुक्ला के कथित भ्रष्टाचार और जबरन वसूली के मामले पर चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि एक और शीर्ष पुलिस अधिकारी पर शिकंजा कसता दिख रहा है. CBI ने पंजाब कैडर के सीनियर IPS अधिकारी DIG हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़ी कई जगहों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में 20 लाख रुपये की नकदी और 50 से अधिक प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स बरामद हुए हैं.

सात जगहों पर छापेमारी

CBI की ये छापेमारी सोमवार, 3 नवंबर 2025 को शुरू हुई. जांच एजेंसी ने लुधियाना और पटियाला जिलों में कुल सात जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. इनमें लुधियाना जिले के बौकर गुजिरान गांव, कलास खुरद गांव, मछीवाड़ा खास गांव, सरगोधा कॉलोनी और सैंसोवाल कलां गांव शामिल हैं. वहीं, पटियाला जिले में मोती बाग कॉलोनी और सिला कॉम्प्लेक्स पर दबिश दी गई. ये सभी जगहें DIG भुल्लर से जुड़ी बताई जा रही हैं. इनमें उनका मूल निवास, सहयोगियों के ठिकाने और बेनामी प्रॉपर्टी शामिल हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक तलाशी के दौरान CBI ने करीब 20.5 लाख रुपये नकद, एक एप्पल लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और एक CCTV DVR सिस्टम भी जब्त किया. सबसे अहम हैं वो 50 से ज्यादा दस्तावेज, जिनमें प्रॉपर्टी सेल डीड्स, मनी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स और कई कंपनियों से जुड़े पेपर्स शामिल हैं. ये सामान अब फॉरेंसिक जांच के दायरे में हैं, ताकि अवैध धन के स्रोत का पता लगाया जा सके.

एजेंसी ने कहा कि ये छापेमारी स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. मामले में CBI ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. लेकिन पुष्टि की है कि मामले की जांच जारी है. DIG भुल्लर के खिलाफ आगे की कार्रवाई बरामद सबूतों की फॉरेंसिक जांच पूरी होने के बाद तय की जाएगी.

वीडियो: पंजाब के पूर्व DGP के बेटे ने मौत से पहले परिवार पर क्या गंभीर आरोप लगाए थे?

Advertisement

Advertisement

()