The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Cab driver playing mobile game while driving Viral video

भले कार का एक्सीडेंट हो जाए, मोबाइल गेम नहीं छूटना चाहिए, कैब ड्राइवर का वीडियो देख भड़क जाएंगे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर एक ही वक्त में कार का स्टीयरिंग भी घुमा रहा है और गेम भी खेल रहा है. इस दौरान वो लगातार सामने देखता है, फिर फोन में देखता है. इतना ही नहीं, वीडियो में दूसरा फोन भी दिखता है, जिसमें गूगल मैप चल रहा होता है.

Advertisement
Driver Playing mobile game while Driving
कार चलाते हुए ड्राइवर गेम खेल रहा था. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 11:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ड्राइविंग के कुछ नियम होते हैं. सभी की बात ना करते हुए अभी सिर्फ एक नियम पर टिकते है. वो है, ड्राइव करते समय फोन का इस्तेमाल न करना' (Playing mobile game while Driving). फिर भी कुछ लोग गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन एक ड्राइवर ने तो हद कर दी. पेशे से कैब चालक ये शख्स अपनी सर्विस के दौरान ही मोबाइल चला रहा था. पीछे बैठे कस्टमर ने उसका वीडियो बना लिया. इसमें साफ दिख रहा है कि मोबाइल की लत से मजबूर ड्राइवर कैब चलाते हुए गेम खेल रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है.

वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है, हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेडिट यूजर ने 'CarsIndia' कम्युनिटी पर ये वीडियो साझा किया था. बाद में ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर एक ही वक्त में कार का स्टीयरिंग भी घुमा रहा है और गेम भी खेल रहा है. इस दौरान वो लगातार सामने देखता है, फिर फोन में देखता है.  इतना ही नहीं, वीडियो में दूसरा फोन भी दिखता है, जिसमें गूगल मैप चल रहा होता है. ये सब कितना खतरनाक है, इसे वही समझ सकता है जो ऐसी स्थिति में फंसा हो.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralinlast24hrs ने भी पोस्ट किया. पोस्ट के मुताबिक, वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पैसेंजर ने ड्राइवर को कहा था कि वो उसकी शिकायत करेगा. लेकिन उसने बातों को अनसुना करते हुए गेम खेलना जारी रखा. हालांकि, इस क्लिप में हमें ऐसा कुछ सुनाई नहीं दिया है. 

वीडियो सामने आने के बाद लोग ड्राइवर की हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

"लाइसेंस कैंसिल किया जाए या ड्राइविंग से बैन किया जाए."

Driver Playing PUBG while Driving
फोटो-इंस्टाग्राम

अक्षय राज ने लिखा,  

“ऐसे वीडियो बनाने के बजाय, कार से बाहर निकलकर सीधे शिकायत करनी थी.”

Driver Playing PUBG while Driving
फोटो-इंस्टाग्राम 

इस तरह के रवैये पर आपका क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: Driving Licence पर CJI का आदेश, क्या बदल जाएगा?

Advertisement

Advertisement

()