ड्रॉप लोकेशन से 'थोड़ा आगे' नहीं छोड़ा तो कैब ड्राइवर पर भड़की महिला, पैसे दिए बिना चली गई
कैब ड्राइवर और महिला के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने महिला की साइड ली तो कुछ ने ड्राइवर की.

कैब ड्राइवर और एक महिला पैसेंजर के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. झगड़े की वजह गाड़ी को ड्रॉप लोकेशन से थोड़ा और आगे ले जाने की डिमांड है. महिला ने ड्राइवर से ये डिमांड की लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया. उसका कहना है कि ड्रॉप लोकेशन यहीं खत्म हो गई है, इसलिए गाड़ी आगे नहीं जाएगी. इसी बात को लेकर दोनों में काफी देर तक ‘बहस’ हुई और आखिर में महिला बिना पैसे दिए गाड़ी से उतर गई.
दोनों के बीच झगड़े का ये वीडियो कार के डैशकैम में रिकॉर्ड कर लिया गया. X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो के मुताबिक, कैब ड्राइवर ऐप में फीड की गई ड्रॉप-ऑफ लोकेशन पर लाकर कैब रोक देता है. लेकिन कैब में बैठी महिला उससे थोड़ा और आगे उतारने के लिए कहती है. लेकिन ड्राइवर इससे इनकार कर देता है. इसी मुद्दे पर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है.
महिला, कैब ड्राइवर से कहती है,
“मैं भी बिना पेमेंट के निकल जाऊंगी.”
इस पर ड्राइवर ने जवाब देता है,
“आप बिना पेमेंट के निकल जाएंगे? जाइए.”
बहस के बीच जब महिला उससे पूछती है कि वह उसे “अंदर” क्यों नहीं छोड़ सकता? इस पर ड्राइवर कहता है,
“मैं क्यों जाऊं मैं अंदर, जब लोकेशन यहीं तक की है. आपको शिकायत करनी है कर लीजिए, लेकिन गाड़ी आगे नहीं जाएगी.”
इसके बाद महिला उससे कहती है वह बिना पैसे दिए चली जाएगी. इस पर ड्राइवर कहता है,
“कोई बात नहीं. आप पैसे मत दो. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. 132 रुपये से न तो आप अमीर बन जाएंगी और न मैं.”
महिला ने जोर देकर कहा कि दूसरे ड्राइवर आमतौर पर यात्रियों को अंदर ही छोड़ते हैं. यहां से दोनों के बीच बहस बढ़ जाती है. महिला कहती है,
“पता नहीं किस मनहूस घड़ी में तेरी कैब बुक की.”
महिला की इस टिप्णपी पर कैब ड्राइवर भड़क गया. उसने कहा,
“मैं आपके पैसे नहीं खा रहा हूं. आप तमीज से बात कीजिए. मैंने आपसे ‘तू’ करके बात नहीं की. तो फिर आप क्यों बोल रही हो? आप मुझे फ्री के पैसे नहीं दी रहीं. मैं आपको यहां लेकर आया हूं इसलिए आप पैसे देंगी. लेकिन आपको पैसे नहीं देने तो आप उतर जाओ.”
विवाद बढ़ा तो तमतमाई महिला कैब से बिना पैसे दिए ही उतरकर चली गई. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने महिला की साइड ली तो कुछ ने ड्राइवर की. ड्राइवर की साइड लेते हुए एक यूजर ने लिखा,
“ड्राइवर सही है. जब उसे ड्रॉप-ऑफ लोकेशन दी गई थी जहां से वह उसे लाया था तो वह उसे कहीं और छोड़ने के लिए क्यों मजबूर कर रही है?”
दूसरे यूजर ने कहा कि 'कैब सर्विस लेने के बाद पेमेंट न करना कतई ‘स्मार्टनेस’ नहीं है. यह शुद्ध अहंकार है.' एक अन्य यूजर ने कहा,
“कई बार कैब्स सही लोकेशन पर नहीं जातीं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. मैं अपने घर की लोकेशन डालती हूं लेकिन कैब कहीं और ही रुकती है. मैं अक्सर ड्राइवर से रिक्वेस्ट करती हूं और वह मुझे सही जगह पर छोड़ देता है. लेकिन इस झगड़े की जरूरत नहीं थी. ड्राइवर उसे अंदर उतार सकता था और महिला भी उसके साथ तमीज से पेश आ सकती थी.”
कुछ लोगों ने कहा कि ‘ड्राइवर को अंदर जाना चाहिए था. भले ही वह थोड़े और पैसे ले लेता. कुछ लोगों ने कहा कि ड्राइवर को इस तरह वीडियो रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए था.’
वीडियो: बीजेपी नेता का नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल, पकड़ा गया झूठ