The Lallantop
Advertisement

उपचुनावों में AAP की चांदी, बीजेपी सिर्फ एक सीट जीती, केरल में कांग्रेस का परचम

गुजरात में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव था. एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई तो दूसरी बीजेपी के खाते में. कांग्रेस को केरल में जीत मिली है और पंजाब की एक सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है.

Advertisement
By Election Result: AAP Leading On Two Seats, BJP Leads In Punjab, TMC In West Bengal, Congress In Kerala
अगले साल होने वाले कई विधानसभा चुनावों के लिहाज से अहम हैं ये उप चुनाव. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
23 जून 2025 (Published: 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों (By Election) पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. AAP ने दो सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी के हाथ निराशा आई है. उपचुनाव में बीजेपी सिर्फ एक ही सीट अपने नाम कर सकी. वहीं, केरल (Kerala) की एक सीट पर कांग्रेस ने कब्ज़ा जमाया है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में TMC ने जीत दर्ज की है.

गुजरात में बीजेपी और AAP जीती

गुजरात में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव था. एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई तो दूसरी बीजेपी के खाते में. आप ने विसावदर विधानसभा सीट अपने नाम की. त्रिकोणीय मुकाबले वाली इस सीट पर AAP के गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की. उन्होंने 17,554 वोटों से बीजेपी के किरीट पटेल को हराया. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे नंबर रहे.

गुजरात की दूसरी सीट जिस पर उपचुनाव हुआ है वह है काडी. यह SC सीट है और मेहसाणा जिले में आती है. इस सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 39,452 वोटों से चुनाव जीता. उन्होंने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को हराया. वहीं तीसरे नंबर पर आप के जगदीशभाई रहे. फरवरी में BJP विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

केरल में कांग्रेस की जीत

यहां की नीलांबुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस सीट पर UDF कैंडिडेट और कांग्रेस नेता आर्यदान शौकत ने जीत दर्ज की. उन्होंने CPI (M) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों से हराया है. कांग्रेस ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को 2026 विधानसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल माना था.

पंजाब में आप की जीत

यहां की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव हुआ था. यह सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. राज्य की सत्ता पर काबिज़ आप ने इस सीट पर संजीव अरोड़ा को टिकट दिया था. उन्होंने इस सीट पर आप की पार्टी का परचम लहरा दिया है. उन्होंने 10,637 वोटों से कांग्रेस के भारत भूषण आशु को हराया. तीसरे नंबर पर बीजेपी के जीवन गुप्ता रहे.

पश्चिम बंगाल में TMC आगे

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस सीट पर 16 राउंड की गिनती के बाद TMC की अलीफा अहमद 45 हज़ार से ज़्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर बीजेपी के आशीष घोष हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के कबिल्लूद्दीन शेख हैं. इस सीट पर चुनावी कैंपेन में पहचान की राजनीति, मुर्शिदाबाद दंगों का डर और ऑपरेशन सिंदूर हावी रहा.

वीडियो: ऋषभ पंत की लीड्स टेस्ट में सेंचुरी के बाद सुनील गावस्कर ने क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement