Bumble पर लड़की से प्यार हुआ, फिर 73 लाख का 'निवेश' हुआ, फिर पता चला फ्रॉड हुआ!
आरोपी लड़की और पीड़ित बंबल ऐप पर मिले थे. दोनों में दोस्ती हुई. पीड़ित लड़की को पसंद करने लगा. लेकिन बाद में लड़की के इरादे सामने आए. आरोप है कि उसने प्यार के झांसे में लेकर शख्स को एक प्लेटफॉर्म में निवेश करने के मना लिया. ये निवेश एक वेबसाइट के जरिये किया गया.
.webp?width=210)
गुरुग्राम के एक शख्स को रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करना बहुत भारी पड़ गया. चर्चित ऑनलाइन डेटिंग एप 'Bumble' पर जिस लड़की से पीड़ित का मैच हुआ, उसने उसे 73 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में काम करता है.
इंडिया टुडे से जुड़े नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी लड़की और पीड़ित बंबल ऐप पर मिले थे. दोनों में दोस्ती हुई. पीड़ित लड़की को पसंद करने लगा. लेकिन बाद में लड़की के इरादे सामने आए. आरोप है कि उसने प्यार के झांसे में लेकर शख्स को एक प्लेटफॉर्म में निवेश करने के मना लिया. ये निवेश एक वेबसाइट के जरिये किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने लड़की पर यकीन कर वेबसाइट पर लाखों रुपये का इन्वेस्टमेंट कर दिया. लेकिन जब उसने रुपये निकालने की कोशिश की, तो उसे वेबसाइट और उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि जलवायु विहार, सेक्टर 56 में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ ये धोखाधड़ी हुई है. अगस्त में उसने 'बंबल' पर अपना अकाउंट बनाया था. यहां उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई. दोनों ने कई दिनों तक ऐप पर ही एक-दूसरे से बातचीत की. धीरे-धीरे नंबर एक्सचेंज हुए. फिर वॉट्सऐप चैट और वीडियो कॉल पर भी बातें होने लगीं. बातचीत के दौरान पीड़ित ने लड़की को बताया कि वह गोवा में घर लेने वाला है, इसके लिए वह पैसे भी जोड़ रहा है.
पीड़ित MNC कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि लड़की ने इसी बात का फायदा उठाया. उसने कहा कि वह पैसों की मदद तो नहीं कर सकती, लेकिन एक वेबसाइट के जरिए वह 50 करोड़ तक कमा चुकी है. पीड़ित लड़की की बातों में आ गया और शेयर बाजार की कथित वेबसाइट पर अपना अकाउंट भी बना लिया. इसके बाद उसे कुछ वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप्स में जोड़ा गया.
पीड़ित ने बताया कि 29 अगस्त को उसने कथित वेबसाइट पर कुछ पैसे भी निवेश किए थे, जहां शुरू में उसे फायदा हो रहा था. लेकिन असल में ये एक जाल था, आगे और ज्यादा निवेश कराने के लिए. करीब 1 महीने तक उसने जालसाजों के बताए खाते में पैसे जमा किए. पीड़ित का कहना है कि वो आरोपियों को 73 लाख 42 हजार रुपये से ज्यादा दे चुका था. लेकिन 29 सितंबर को पैसे निकालने का प्रयास किया तो एक रुपया भी नहीं निकला. इसे लेकर उसने टेलीग्राम वाले ग्रुप में संपर्क किया तो जालसाजों ने 25% और पैसे जमा करने के लिए कहा.
लेकिन पीड़ित ने ये रकम जमा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसे फेसबुक, वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर ब्लॉक कर दिया गया. तब जाकर पीड़ित को पता चला कि उसके साथ लाखों का फ्रॉड हुआ है. हालांकि इसके बाद भी उस लड़की ने फेसबुक पर बात करते हुए कहा कि वह उससे प्यार करती है. लड़की ने पीड़ित को और पैसे जमा कराने का झांसा दिया. इस बार व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: Blinkit के एक डिलीवरी एजेंट पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप; कंपनी ने क्या एक्शन लिया?