The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BTech graduate preparing for SSC CGL in Delhi arrested for robbing a bike taxi

दिल्ली के Uber-Rapido ड्राइवर्स में SSC एस्पिरेंट की दहशत, कैश के साथ कार भी लूट लेता

दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में 23 वर्षीय जावेद खान को गिरफ्तार किया है, जो बीटेक ग्रेजुएट है और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की CGL परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
btech graduate looted uber rapido drivers
रैपिडो-उबर वालों को लूटता था बीटेक ग्रेजुएट (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
6 जून 2025 (Published: 12:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आए राजस्थान के एक बीटेक छात्र को पुलिस ने लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोस्त से लिए कर्ज को चुकाने के लिए आरोपी रैपिडो और उबर वालों से बंदूक की नोक पर पैसे लूटता था. उसका काम करने का तरीका ये था कि पहले वह उबर या रैपिडो ऐप पर बाइक बुक करता. इसके बाद कमीशन का लालच देकर ड्राइवर से राइड कैंसिल करा लेता और ऑफलाइन ही उन्हें अपनी लोकेशन तक ले जाता था. वहां पर बंदूक दिखाकर उनसे कैश और गाड़ी लूटकर फरार हो जाता था.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान 23 साल के जावेद खान के रूप में हुई है, जो राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. वो कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने बताया कि खान 2024 से दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहता है. उसने अपने एक दोस्त राहुल से 35 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था. 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंठिया ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने रैपिडो और उबर वालों को लूटने का प्लान बनाया. 31 मई की सुबह जावेद ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गांधी विहार के लिए उबर बाइक बुक की. जैसे ही बाइक राइडर 1.30 बजे उसके पास पहुंचा, जावेद ने उससे कहा कि वह राइड कैंसिल कर दे. ऐप पर जितना पैसा दिखा रहा है, लोकेशन पर पहुंचने पर वह उसे उतने पैसे दे देगा. इस पर ड्राइवर सहमत हो गया. 

करीब 2.30 बजे वे लोग योगराज कॉलोनी के पास एक सुनसान जगह गांधी विहार ड्रेन पर पहुंचे तो खान ने ड्राइवर सोनू की कमर पर देसी पिस्तौल तान दी और उसे मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा. इसके बाद बंदूक की नोक पर ही उसने उबर वाले से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 2 हजार रुपये लूट लिए. लूटी हुई बाइक पर बैठकर वह मौके से भाग गया.

एक अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में रैपिडो चालक प्रदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि खान ने सोमवार को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गांधी विहार के लिए बुकिंग कराई थी. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जावेद ने पहली घटना की ही तरह राइड कैंसिल करवा दी. बाद में एक सुनसान इलाके में पहुंचने पर सिंह से 600 रुपये कैश और मोबाइल फोन लूट लिया. 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. एनडीएलएस से तिमारपुर के गांधी विहार तक सीसीटीवी को ट्रैक करते हुए बुधवार को खान को संकल्प भवन इलाके से दबोच लिया.

वीडियो: कश्मीर की रैली में आदिल का नाम लेकर PM मोदी ने पाकिस्तान पर क्या कहा?

Advertisement