The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BSP Chief Mayawati Lucknow Rally sp akhilesh yadav cm yogi azam khan up

सपा को दोगली पार्टी बताया, योगी की तारीफ की... शक्ति प्रदर्शन में मायावती की कही 5 बड़ी बातें

Mayawati Lucknow Rally: BSP प्रमुख अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जमकर बरसीं. उन्होंने आजम खान से संबंधों को लेकर भी जवाब दिया, इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.

Advertisement
BSP Chief Mayawati Lucknow Rally
BSP सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो- PTI)
pic
रिदम कुमार
9 अक्तूबर 2025 (Updated: 9 अक्तूबर 2025, 02:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में करीब डेढ़ साल का समय बचा है. इसी के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. इस बड़ी रैली के दौरान उन्होंने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर निशाना साधा.

1. आजम से संबंधों पर क्या कहा?

मायावती ने आजम खान के BSP में शामिल होने की अटकलों पर भी पहली बार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी से छिपकर नहीं मिलतीं. जब भी मिलती हैं तो खुले में मिलती हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्हें बिकाऊ बताते हुए लोगों को उनसे सावधान रहने की अपील की.

2. मायावती ने की योगी सरकार की तारीफ

मायावती ने मंच से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जाता. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्मारक स्थलों के रखरखाव के लिए टिकट से मिली राशि का सही इस्तेमाल किया. कहा कि यूपी में जब BSP की सरकार थी तो कांशीराम के सम्मान में स्मारक स्थल बनाया गया था. यहां टिकट के पैसों का इस्तेमाल लखनऊ में बनाए गए स्मारक और पार्कों के रख-रखाव में इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन दुख की बात यह है सपा सरकार के दौरान टिकट के पैसे को दबाकर रखा गया.

3. समाजवादी पार्टी और अखिलेश पर बरसीं

एक घंटे के अपने संबोधन में मायावती ने अखिलेश यादव और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘सपा को जब सत्ता में रहने का मौका मिलता है तब इन्हें न तो PDA याद आता है और न ही बहुजन समाज के हितों की चिंता होती है. लेकिन सत्ता से हटते ही ये खुद को सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा ठेकेदार बताने लगते हैं, ये जनता अब इनके ऐसे दोगले और स्वार्थी रवैये को अच्छी तरह समझ चुकी है.’

4. भतीजे आकाश आनंद की तारीफ

अपने संबोधन के दौरान मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की जमकर तारीफ की. कहा कि आकाश एक बार फिर पार्टी से जुड़ चुके हैं और यह अच्छा संकेत है. आकाश सीधे उनके दिशानिर्देश में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह कांशीराम ने उन्हें आगे बढ़ाया था, ठीक उसी तरह उन्होंने भी आकाश को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. उन्होंने लोगों से आकाश को पूरा समर्थन देने की अपील की है.

5. ‘I Love…’ की पॉलिटिक्स पर किया हमला

मायावती ने साफ शब्दों में कहा कि धार्मिक मामलों की आड़ में ‘आई लव’ जैसी राजनीति नहीं की जानी चाहिए. इस तरह की राजनीति को देश के खिलाफ बताया. कहा कि देश में जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय, कुछ शरारती और स्वार्थी तत्व धर्म, देवी-देवता और खुदा के नाम पर विवाद और हिंसा पैदा करने की कोशिश में लगे रहते हैं. उन्होंने सभी से भारतीय संविधान और धार्मिक परंपराओं का सम्मान करने की अपील की.

वीडियो: राजधानी: मायावती और आजम खान साथ आएंगे? अखिलेश यादव के लिए क्या मुश्किल आने वाली है?

Advertisement

Advertisement

()