The Lallantop
Advertisement

'सोने नहीं दिया, मेंटली टॉर्चर करते', पाकिस्तान में BSF जवान पीके शॉ के साथ और क्या हुआ?

BSF Constable PK Shaw Return: सादे कपड़ों में आए पाकिस्तानी अधिकारियों ने बीएसएफ जवान पीके शॉ से पूछताछ की. इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों के बारे में भी पूछा. पाकिस्तान में उनके साथ और क्या-क्या हुआ?

Advertisement
BSF Constable PK Shaw
भारत लौटने के बाद BSF जवान पीके शॉ. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
कमलजीत संधू
font-size
Small
Medium
Large
15 मई 2025 (Updated: 15 मई 2025, 12:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ (BSF Jawan PK Shaw) के साथ पाकिस्तान में क्या हुआ? इसके जवाब मिलने लगे हैं. उन्हें शारीरिक रूप से टॉर्चर नहीं किया गया लेकिन मानसिक दबाव बनाने की पूरी कोशिश हुई. सूत्रों ने बताया है कि BSF जवान को ना ब्रश करने दिया गया और ना ही सोने दिया गया.

ज्यादातर समय कॉस्टेबल शॉ की आंखों पर पट्टी बंधी थी. पूर्णम कुमार शॉ (पीके शॉ) को कई लोकेशन पर ले जाया गया था. इनमें से एक लोकेशन किसी एयरबेस का भी था. जहां उन्होंने फ्लाइट्स उड़ने की आवाजें सुनीं. एक जगह उन्हें जेल में भी रखा गया. 

पाकिस्तानी अधिकारी सादे कपड़ों में आए थे और शॉ से उनकी BSF की तैनाती के बारे में पूछताछ की. उनसे इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के बारे में पूछताछ की गई. उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता था.

इंटरनेशल बॉर्डर पर तैनात कर्मियों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर (SOP) के तहत, पीके शॉ अपने साथ कोई फोन लेकर नहीं गए थे. उनसे फोन नंबर मांगे गए. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'सिंधु जल समझौते पर करो बात', पाकिस्तान ने लगाई गुहार, भारत की आपत्तियों पर गौर करेगा

वापसी के बाद प्रोटोकॉल के तहत हुई पूछताछ

पूर्णम कुमार 23 अप्रैल को गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तानी इलाके में चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक खेत के पास तैनात थे. सेना में उनका 16 साल का अनुभव है. बताया गया कि रूटीन मूवमेंट के दौरान वो भारतीय सीमा की बाड़ को पार करके पाकिस्तानी इलाके में चले गए. ये घटना जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन हुई थी. 

ठीक 21 दिनों बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने 14 जून को साढ़े दस बजे अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा दिया. वापसी के बाद उन्होंने अपने परिवार से बात की. प्रोटोकॉल के तहत उनकी तलाशी ली गई और पूछताछ की गई. जानकारी सामने आई है कि वो मानसिक और शारीरिक रूप से ठीक हैं.

वीडियो: BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की वापसी पर उनकी पत्नी ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement