The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BSF farmers to finish crop works in fields pakistan border in 2 days amritsar dc denied pahalgam

'2 दिन में फसल काटो,' क्या सच में BSF ने पाकिस्तान बॉर्डर के किसानों से ऐसा कहा?

India-Pakistan Border: पाकिस्तान से लगते बॉर्डर के किसानों ने दावा किया कि BSF ने दो दिन में खेत खाली करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब में फेंस के आगे कई किसानों के खेत हैं, जहां वे खेती करने जाते हैं. इस मामले पर BSF का क्या कहना है?

Advertisement
BSF Border Farmer, Pahalgam Attack
गुरुद्वारे से 2 दिन में खेती का काम निपटाने का एलान किया गया. (India Today)
pic
असीम बस्सी
font-size
Small
Medium
Large
26 अप्रैल 2025 (Published: 09:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमृतसर के बॉर्डर से लगते गांव रोड़ां वाला के गुरुद्वारे से एलान किया गया कि जो किसान बॉर्डर फेंस के पार खेती करते हैं, उन्हें अगले दो दिनों में अपना काम निपटा लेना चाहिए. किसानों ने दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तरफ से ये निर्देश दिया गया है. हालांकि, अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने ऐसे किसी भी निर्देश से साफ इनकार किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े असीम बस्सी की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने बात करते हुए बताया कि BSF ने कहा कि दो दिन बाद बॉर्डर गेट्स नहीं खोले जाएंगे, इसलिए किसान जल्द से जल्द अपनी फसल काट लें. रोड़ां वाला खुर्द गांव के सरपंच तरसेम सिंह ने खुद दावा किया कि BSF के निर्देश पर गांव में गुरुद्वारों से मुनादी करवाई गई है. इसके साथ गांव के लोग BSF का साथ देने की भी बात कर रहे हैं.

सरपंच तरसेम सिंह ने कहा,

जो भी किसान फेंस के पार खेती करते हैं, वे दो दिन के अंदर अपना काम खत्म कर लें. हम BSF के साथ हैं और जो कुछ पहलगाम में हुआ, वो बेहद दुखद है.

गांव के किसान हरदेव सिंह ने बताया,

मेरी जमीन फेंस के पार है. हमें BSF ने कहा है कि दो दिन में काम निपटा लो, उसके बाद गेट नहीं खुलेंगे.

उन्होंने आगे कहा, “हमने 1965, 1971 और कारगिल युद्ध देखे हैं और हर बार ऐसी स्थिति आती है, लेकिन हम फौज और BSF के साथ हैं.”

एक और किसान जरनैल सिंह ने कहा,

जो हुआ पहलगाम में, उसमें मारे गए टूरिस्टों का क्या कसूर था? हां, थोड़ी घबराहट तो है, लेकिन हम अपने देश के साथ हैं.

रोड़ां वाला खुर्द गांव के गुरुद्वारे से भी इस निर्देश के बारे में बताया गया. किसानों से फेंस के पार खेतों का काम जल्दी खत्म करने की अपील की जा रही है. जब यह मामला बढ़ा तो अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बयान जारी करते हुए कहा,

BSF ने ऐसा कोई बयान देने से इनकार किया है कि बाड़ से आगे खड़ी किसानों की फसल दो दिन में काट ली जानी चाहिए.

DC ने दावा किया कि BSF  के साथ ये मामला उठाने के बाद वो ये बयान दे रही हैं. दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. इसके चलते बॉर्डर पर विशेष सख्ती बरती जा रही है.

वीडियो: 'हमारे सीने पर गोली मारी है', Pahalgam Attack के विरोध में उतरे कश्मीरी, क्या बोले?

Advertisement