बृजभूषण शरण सिंह को मिला पासपोर्ट वाला घोड़ा, बोले- 'यार मैं तो पागल हो जाऊंगा'
Brij Bhushan Sharan Singh को घोड़ा उनके दोस्तों ने दिया है. इसकी कीमत है डेढ़ करोड़ रुपये.

यूपी के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर, कभी अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर. बृज भूषण शरण सिंह के पास दर्जनों लग्जरी गाड़ियां और कई महंगे जानवर भी हैं. इस बार बृज भूषण सिंह अपने एक घोड़े (Expensive Horse) को लेकर चर्चा में हैं. ये कोई आम घोड़ा नहीं है. इसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है. पंजाब से गोंडा में घोड़ा पहुंचते ही घोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. बृज भूषण सिंह ने खुद घोड़े का स्वागत किया और कहा- यार, हम तो पागल हो जाएंगे.
बेटे के दोस्तों ने गिफ्ट कियाबृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह वर्तमान में कैसरगंज से लोकसभा सांसद हैं. उनके पिता को घोड़ा गिफ्ट करने करण भूषण सिंह के दोस्त हैं. करण कैसरगंज सीट से बीजेेपी सांसद हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इनके नाम तेजवीर बराड़, गुरप्रीत और दीपक हैं. तीनों पंजाब में एक घोड़ों की रेसिंग अकादमी से जुड़े हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 8 जनवरी को बृजभूषण सिंह का 69वां जन्मदिन है. लिहाजा बेटे के दोस्तों ने बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उनके लिए घोड़ा भिजवाया है. ये घोड़ा मिनी ट्रक में पंजाब से गोंडा तक लाया गया. फिलहाल, बृजभूषण सिंह ने घोड़े को अपने अस्तबल के कर्मचारियों को सौंप दिया है. कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि घोड़े के खान-पान में कोई कमी न हो. उसकी नियमित ट्रेनिंग कराई जाए और उसकी सेहत और फिटनेस का खास ध्यान रखा जाए. घोड़े के बारे में जानकारी देते हुए बृज भूषण शरण सिंह कहते हैं,
घोड़ा महज 2 साल का है. इंटरनेशनल रेस में दौड़ चुका है. एक प्रतियोगिता में 17 लाख रुपये का इनाम जीत चुका है. घोड़े का अलग से पासपोर्ट बना है, जिससे वह विदेशों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकता है.
(यह भी पढ़ें: महिला पहलवान का सम्मान करने विनेश के 'घर' पहुंचे थे बृजभूषण, खाप पंचायतों ने मोर्चा खोल दिया)
जानवरों के शौकीन हैं बृज भूषण शरण सिंहबेटे के दोस्तों से मिले तोहफा ऐसा पहला जानवर नहीं है जो बृज भूषण शरण सिंह के पास है. इससे पहले से ही उनके अस्तबल में कई महंगे घोड़े हैं. ये मारवाड़ी घोड़े हैं जिनकी कीमत लाखों में बताई जाती है. इनमें से एक का नाम बादल है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. दूसरे का नाम बुलेट है जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है. नए घोड़े के आने के बाद से अब घोड़ों की संख्या चार हो गई है. इसके अलावा पूर्व सांसद के पास 150 से अधिक गायें हैं, जिनमें से करीब 70 गिर नस्ल की हैं. गिर नस्ल की एक गाय की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जाती है. बृज भूषण शरण सिंह के बंगले के ठीक सामने करीब 5 बीघे में एक अस्तबल बना हुआ है. जब वो गोंडा में होते हैं तो जिम करने के बाद सीधे अस्तबल पहुंचते हैं. यहां मौजूद सभी घोड़ों को चना-खाना आदि खिलाते हैं. इस दौरान अक्सर वो 2-4 राउंड की सवारी भी करते हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं.
वीडियो: कोर्ट से राहत मिलने के बाद बृजभूषण ने कानूनों के दुरुपयोग पर क्या बात की?

.webp?width=60)

