The Lallantop
Advertisement

बर्थडे मनाने बीच पर गया, मजे-मजे में खोदा गड्ढा, फिर गले तक ऐसा फंसा, लेने के देने पड़ गए

जेंसन स्टर्जन अपना 22वां जन्मदिन मनाने दोस्तों के साथ ब्राजील गया था. इसी दौरान उसके साथ ये घटना घटी. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Advertisement
Man Trapped in Self-Dug Hole
खुद के खोदे गड्ढे में गिरा युवक. (तस्वीर : सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
22 मई 2025 (Updated: 22 मई 2025, 09:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति खुद के खोदे हुए गड्ढे में गले तक फंसा हुआ दिख रहा है. हालांकि ये गड्ढा उसने मजे में खोदा था. वीडियो में आसपास मौजूद लोग उसकी मदद करते हुए दिखते हैं, इस दौरान वो बीयर भी पकड़े हुए है.

डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम जेंसन स्टर्जन है, जो मूल रुप से ब्रिटिश नागरिक है. जेंशन लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलर के तौर पर काम करता है. हाल में वो अपना 22वां जन्मदिन मनाने दोस्तों के साथ ब्राजील आया. 26 अप्रैल 2025 को वे सभी रियो डी जनेरियो में स्थित कोपाकबाना बीच पहुंचे.

जेंसन दोस्तों के साथ धूप सेंक रहा था कि अचानक उसे गड्ढा खोदने की सूझी. एक मजदूर की सहायता से उसे फावड़ा भी मिल गया, जेंसन खुदाई में लग गया. उसने लगभग आठ फीट गहरा गड्ढा खोद लिया, गड्ढे में पानी भी आ गया, लेकिन अगले ही पल वहां की रेत ढहने लगी और जेंसन उसी में जा गिरा. देखिए वीडियो

 जेंसन ने बताया,

मैं पूरी तरह से वहां फंस गया था. मेरा सिर भी रेत के नीचे दब गया था. मैं अपने दोस्तों को चिल्लाकर बुला रहा था, लेकिन वे मुझे सुन नहीं पा रहे थे.”

किसी तरह जेंसन ने सिर निकाला और मदद मांगी. बीच पर मौजूद टूरिस्ट, लोकल व्यापारी और गार्ड उसे बचाने आए. किसी ने लकड़ी के टुकड़े तो किसी ने फावड़ों और रस्सियों से उसकी मदद करनी चाही. इस दौरान एक सज्जन ने उसे बीयर भी पकड़ा दी ताकि वो हाइड्रेटेड रहे.

आखिरकार तीन घंटो की मशक्कत के बाद जेंसन को बाहर निकाला गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना के वीडियो बनाये जो अब वायरल हो रहे हैं. बाहर निकलते ही जेंशन ने सभी का शुक्रिया किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, होटल लौटकर जेंसन ने कोई भी मेडिकल जांच नहीं करवाई, बल्कि दोस्तों ने टीवी देखते हुए पिज्जा खाया. और दोबारा भी ऐसा करने की बात कही. जेंसन का वीडियो ब्राजील में वायरल हो रहा है. जेंसन ने एक वीडियो के जरिये रियो के लोगों का शुक्रिया भी किया.

वीडियो: परेश रावल के हेरा फेरी छोड़ने पर प्रियदर्शन ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement