The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • boy found in car bootspace amid police checking in delhi after red fort blast

दिल्ली पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज पर लाल कार रोकी, डिग्गी खोली तो अंदर 'मामा का लड़का सत्यम' निकला

कार में एक परिवार शादी के फंक्शन से लौट रहा था. दिल्ली ब्लास्ट की वजह से पुलिस इन दिनों ज्यादा सतर्क है. सो गाड़ी चेक की गई. फिर खुलवाई डिग्गी. बस इसके बाद सरप्राइज है.

Advertisement
boy found in car bootspace amid police checking in delhi after red fort blast
पुलिस की चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी में लड़का मिला (PHOTO-Social Media)
pic
मानस राज
13 नवंबर 2025 (Updated: 13 नवंबर 2025, 06:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. लोगों को ‘सपरिवार’ बुलाया जा रहा है. वे सपरिवार पहुंच भी रहे हैं. किसी-किसी का परिवार इतना बड़ा होता है कि मैरिज कार्ड पर सपरिवार लिखते समय हाथ कांपने लगते हैं. और कोई फैमिली ऐसी होती है जो शादी का न्योता मिलने पर परिवार का दायरा ही पार कर देते हैं. मेंबर्स हैं चार, गाड़ी में पहुंचते हैं आठ, ठुस-ठुसाकर! दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर इसकी मिसाल देखने को मिल गई.

सोशल मीडिया पर 12 नवंबर की शाम से एक वीडियो वायरल है. वीडियो दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज का बताया जा रहा है. यहां दिल्ली पुलिस ने चेक नाका लगाया था. गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक लाल मारुति सुजुकी स्विफ्ट को रोका. कार में एक परिवार शादी के फंक्शन से लौट रहा था. दिल्ली ब्लास्ट की वजह से पुलिस इन दिनों ज्यादा सतर्क है. सो गाड़ी चेक की गई. फिर खुलवाई डिग्गी. बस इसके बाद सरप्राइज है.

कार की डिग्गी खुलते ही पुलिस को लगा झटका. उसमें एक लड़का मिला. सूट-बूट पहने लेटा हुआ था. घबराइए मत, जिंदा था. वो क्या है गाड़ी में जगह नहीं बची थी, तो परिवार ने उसे डिग्गी में ही पटक दिया. पुलिस ने उसे देखा तो हैरान रह गई. परिवार से पूछा कि ये कौन है, तो बताय गया, ‘हमारे मामा का लड़का सत्यम है.’ 

रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार ने पुलिस को बताया,

सर वो शादी से लौट रहे थे. गाड़ी में आगे जगह नहीं थी तो इसे पीछे डिग्गी में लिटा दिया.

आतंकी नेटवर्क की धरपकड़ जारी

दरअसल, दिल्ली पुलिस को 12 नवंबर की शाम एक कार की तलाश थी. ये लाल रंग की फोर्ड इको-स्पोर्ट कार थी जो रात के समय हरियाणा के खंदावली गांव में खड़ी मिली. इसी गाड़ी की तलाश में चेकिंग की जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी मॉड्यूल में कई कारों का इस्तेमाल हुआ है. अब तक एक इको-स्पोर्ट और एक ब्रेजा कार बरामद की जा चुकी है.

वीडियो: दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट से पहले नबी को यहां देखा गया था, सीसीटीवी में कैद हुआ नबी

Advertisement

Advertisement

()