The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • boy and girl viral during india west indies test match in delhi girl slapping boy recorded in camera public reactions

इंडिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान लड़के को थप्पड़ मार रही थी लड़की, कैमरामैन ने फोकस कर वायरल कर दिया

जैसे ही कैमरा स्टेडियम में बैठे एक लड़के और लड़की पर गया, उसी समय लड़की ने लड़के को थप्पड़ मारना शुरू किया. अगले कुछ सेकेंड तक लड़की ने उसे कम से कम चार बार मारा. और अब ट्विटर (एक्स) पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
boy and girl viral during india west indies test match in delhi girl slapping boy recorded in camera public reactions
स्टेडियम में लड़के को थप्पड़ मार रही लड़की का वीडियो वायरल हो गया (PHOTO- Screengrab from X)
pic
मानस राज
14 अक्तूबर 2025 (Published: 09:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच देखना अपने-आप में एक अलग अनुभव है. और आजकल क्रिकेट मैच से ज्यादा उसका कैमरामैन चर्चा में रहता है. आईपीएल से लेकर तमाम इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के दौरान कैमरामैन अजीबोगरीब पलों को कैप्चर करने के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक वाकया 13 अक्टूबर को भारत-वेस्टइंडीज के टेस्ट के दौरान कैद हो गया. स्टैंड्स में बैठी एक लड़की अचानक लड़के को थप्पड़ मारने लगी. किसी ने इस पल की क्लिप काट ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. और अब यह फुटेज तेजी से वायरल हो रही है.

यह घटना तब हुई जब वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 293 रन पर तार विकेट खोकर खेल रहा था. कैमरामैन हमेशा की तरह स्टेडियम में कुछ अतरंगी ढूंढने की कोशिश कर रहा था. लिहाजा उसने कैमरा घुमाना शुरू किया. जो कुछ भी कमरे पर रिकॉर्ड होता है, वो टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर तो दिखता ही है. साथ ही वो स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर भी दिखता है. जैसे ही कैमरा स्टेडियम में बैठे एक लड़के और लड़की पर गया, उसी समय लड़की ने लड़के को थप्पड़ मारना शुरू किया. अगले कुछ सेकेंड तक लड़की ने उसे कम से कम चार बार मारा. और अब ट्विटर (एक्स) पर लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

अजब-गजब रिएक्शन 

इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक ने तो इसकी तुलना कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट वाले कैमरामैन से कर दी. यूजर ने लिखा-

कोल्डप्ले कैमरामैन- मैं कपल्स को प्यार में दिखाऊंगा. क्रिकेट कैमरामैन-जरा मेरी बीयर तो पकड़ो.

एक और यूजर ने लिखा कि शायद टेस्ट मैच देखने के लिए लेते आया, इसलिए लड़की गुस्सा है. उसने लिखा

लड़की-क्या तुम फिर से मुझे टेस्ट मैच दिखाने ले आओगे? लड़का- टी20 की टिकट काफी महंगी है.

वहीं कुछ लोग इसे दोनों के बीच की बॉन्डिंग बता रहे हैं. यूजर्स ने कहा कि जब-जब लड़की उसे मार रही है. तब-तब वो हंस रहा है. इसमें कोई परेशानी या क्लेश जैसी बात नहीं दिख रही. एक और यूजर ने लिखा कि लोग इसे थप्पड़ कह रहे हैं लेकिन मारने के नाम पर लड़की बस उसे छू भर रही है, ये क्यूट है. कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि टेस्ट मैच कभी-कभी बोरिंग हो जाता है. ऐसे में कैमरामैन ये सुनिश्चित करता है कि लोग मैच छोड़कर न जाएं.

वीडियो: दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव की शानदार बॉलिंग, क्या टेक्निक इस्तेमाल करते हैं कुलदीप?

Advertisement

Advertisement

()