The Lallantop
Advertisement

कुणाल कामरा ने जिस स्टूडियो में किया शिंदे पर कॉमेंट, अब वहां BMC ने की तोड़फोड़

Eknath Shinde Kunal Kamra Controversy: एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी के बाद उस स्टूडियो पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है, जहां ये प्रोग्राम शूट किया गया था. इससे पहले सोमवार को स्टूडियो की ओर से पोस्ट करके इसके बंद होने का एलान किया गया था.

Advertisement
BMC demolish habitat studio where kunal kamra commented on eknath shinde
Eknath Shinde पर Kunal Kamra की टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
pic
राघवेंद्र शुक्ला
24 मार्च 2025 (Published: 03:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ (Kunal Kamra Eknath Shinde) लिया है. कामरा का वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी, जहां यह प्रोग्राम शूट हुआ था. अब इस केस में बीएमसी ने भी एंट्री ले ली है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को स्टूडियो को गिराने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम हथौड़ों के साथ खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब पहुंची. बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि स्टूडियो का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया है. हालांकि, किन नियमों का उल्लंघन हुआ है, इसके बारे में स्थिति साफ नहीं है. सूत्रों ने बताया कि स्टूडियो दो होटलों के बीच अतिक्रमण वाली जगह पर बनाया गया है. इस वजह से उस पर कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी. यहीं पर कुणाल कामरा का प्रोग्राम शूट किया गया था, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए तंज कसा था. इसके बाद रविवार की रात बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर जमा हुए थे, जहां हैबिटेट कॉमेडी क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की.

शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ के बाद हैबिटेट स्टूडियो को सोमवार को बंद कर दिया गया. स्टूडियो की ओर से एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया कि हमें निशाना बनाए जाने से हम स्तब्ध और चिंतित हैं. हम बुरी तरह टूट चुके हैं. हम तब तक काम बंद कर रहे हैं. जब तक हम खुद को और अपनी प्रॉपर्टी को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते. स्टूडियो ने आगे लिखा, 

‘अपने विचारों के लिए कलाकार पूरी तरह से खुद जिम्मेदार हैं. कलाकारों के कॉन्टेंट में स्टूडियो की कभी कोई भूमिका नहीं रही लेकिन हर बार हमें दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है. ऐसा लगता है जैसे हम कलाकार के प्रतिनिधि हैं.’

इससे पहले भी हैबिटेट स्टूडियो ने एक पोस्ट किया था, जिसमें कामरा के वीडियो से आहत सभी लोगों से माफी मांगी गई थी. इसमें हैबिटेट ने कहा था कि कुणाल कामरा के हालिया वीडियो के निर्माण में वह शामिल नहीं है. वह उनके विचारों का समर्थन भी नहीं करता.

वीडियो: कॉमेडियन Kunal Kamra ने Eknath Shinde पर टिप्पणी की, Shiv Sena ने स्टूडियो तोड़ दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement