The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • blo suicide in moradabad amit sir election commission akhilesh yadav 1 crore rupees compensation

जान देने वाले BLO के लिए अखिलेश यादव की मांग, 'एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले'

अखिलेश यादव ने जिस BLO की मौत के बाद ये मांगें की हैं उनका नाम सर्वेश सिंह है. यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले सर्वेश सिंह ने हाल ही में आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वो SIR के काम को नहीं समझ पाए, इसलिए जान दे रहे हैं.

Advertisement
BLO Suicide, Moradabad, Moradabad BLO Suicide, Moradabad news, blo, blo news, sir blo suicide, blo news
मुरादाबाद के सरकारी टीचर सर्वेश सिंह BLO की ड्यूटी कर रहे थे. (ITG)
pic
जगत गौतम
font-size
Small
Medium
Large
2 दिसंबर 2025 (Published: 11:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BLO के लगातार सुसाइड के मामलों को देखते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर 1 करोड़ मुआवजा देने की बात उठाई है. उन्होंने कहा कि सपा ने मृत BLO के परिवार को दो लाख रुपये देने का वादा किया है.

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने मृत BLO के परिवार को दो लाख रुपये दिए भी हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मृत BLO के परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है.

अखिलेश यादव ने जिस BLO की मौत के बाद ये मांगें की हैं उनका नाम सर्वेश सिंह है. यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले सर्वेश सिंह ने हाल ही में आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वो SIR के काम को नहीं समझ पाए, इसलिए जान दे रहे हैं.

सर्वेश सिंह मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र के बहेड़ी गांव के रहने वाले थे. वे भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर सिकंदरपुर में कंपोजिट स्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे. SIR के दौरान सर्वेश BLO की ड्यूटी निभा रहे थे.

इंडिया टुडे से जुड़े जगत गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वेश सिंह ने जान देने से पहले पहले दो पेज का नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने कथित तौर पर SIR के दबाव और काम के बोझ को लेकर अपनी परेशानी का जिक्र किया. वहीं, वायरल वीडियो में उन्होंने कहा,

'मुझे माफ करना... मम्मी मेरे बच्चों का ख्याल रखना... मैं चुनाव के इस कार्य में असमर्थ रहा. काश में इसमें निपुण हो पाता... मैं बहुत दुखी हूं... मेरी छोटी-छोटी चार लड़कियां हैं... मैं इस काम को सही तरीके से नहीं समझ पाया."

वीडियो में उन्होंने कहा कि जो कदम उन्होंने उठाया, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं, किसी का कोई दोष नहीं है. वहीं, परिवार के सदस्यों का दावा है कि हाल के दिनों में लगातार सर्वे और रिपोर्टिंग के बोझ ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था.

मुरादाबाद के जिलाधिकारी (DM) अनुज कुमार सिंह ने बताया एक उन्हें BLO सर्वेश सिंह के सुसाइड की जानकारी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि सर्वेश के काम करने की गुणवत्ता बहुत अच्छी थी. डीएम ने दावा किया कि उनकी सहायता के लिए आंगनबाड़ी से कर्मचारी भी लगाए गए थे.

डीएम अनुज कुमार सिंह ने कहा कि सुसाइड की सही वजह का पता लगाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि SIR से जुड़े सभी कर्मचारियों को उचित ट्रेनिंग मिली है.

वीडियो: BLO के डांस वाले वायरल वीडियो पर ECI क्यों ट्रोल हो रहे हैं?

Advertisement

Advertisement

()