The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • black trolley named in chargesheet in raja raghuvanshi murder case accused sonam

'काले ट्रॉली बैग' से सुलझी राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी, चार्जशीट से सब पता लगा

मेघालय के कोर्ट को बताया गया है कि एक काले रंग के 'ट्रॉली बैग' ने इस मर्डर केस को सॉल्व करने में जांच टीम की मदद की. इसी बैग की वजह से यह पता चला कि सोनम, राजा की हत्या की बात छिपा रही थी.

Advertisement
black trolley named in chargesheet in raja raghuvanshi murder case accused sonam
सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ (File Photo-AajTak)
pic
मानस राज
20 दिसंबर 2025 (Published: 03:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर (Raja Raghuvanshi) केस में मेघालय की एक अदालत में जांच टीम ने 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे राजा के मर्डर में सोनम के शामिल होने की बात को पुलिस साबित करेगी. कोर्ट को बताया गया है कि एक काले रंग के ‘ट्रॉली बैग’ ने इस मर्डर केस को सॉल्व करने में जांच टीम की मदद की. इसी बैग की वजह से यह पता चला कि सोनम, राजा की हत्या की बात छिपा रही थी.

‘यहीं खत्म करो, बाद में मौका नहीं मिलेगा’

चार्जशीट में जांचकर्ताओं ने दावा किया है कि सोनम रघुवंशी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को काम यहीं यानी मेघायल में ही खत्म करने को कहा था. उसने ऐसा यह सोचकर किया था कि इसके बाद उन्हें कोई और मौका नहीं मिलेगा. शिलॉन्ग की एक कोर्ट में सबमिट की गई चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे एक काले ट्रॉली बैग ने केस की तस्वीर साफ कर दी. इस बैग को हनीमून से पहले ही पैक करके छिपा दिया गया था.

चार्जशीट के मुताबिक राजा की हत्या को उसकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाहा ने मिलकर प्लान किया था. और इस दौरान हनीमून पर जाने से पहले ही सोनम ने राज को एक ट्रॉली बैग दिया. राज ने इस बैग को एक दूसरे आरोपी विशाल सिंह चौहान के घर में रखा था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के आठ दिन बाद, CCTV फुटेज में ट्रॉली को सोनम के छिपने की जगह पर पहुंचाते हुए देखा गया. CCTV फुटेज से यह पक्का हुआ कि सोनम रघुवंशी के एक अपार्टमेंट में जाने के बाद, राज कुशवाहा ने 31 मई 2025 को विशाल सिंह चौहान के घर से ट्रॉली बैग उस अपार्टमेंट में भिजवाया था.

ट्रॉली बैग में क्या था?

ट्रॉली और दूसरे बैग के अंदर वो सामान था जो कथित तौर पर सोनम ने अपने हनीमून पर जाने से पहले पैक किया था. जिस दिन राजा का मर्डर हुआ, उस दिन सोनम ने एक सफेद टॉप पहना था, जो कि उस ट्रॉली में रखा गया. इसके अलावा उसका मंगलसूत्र, एक हीरे की अंगूठी और सोने की अंगूठियां, एक सोने की बाली, एक सोने की नथ, दो चांदी की पायल, एक सोने का ब्रेसलेट और राजा रघुवंशी की सोने की चेन उसी ट्रॉली में थी.

जांचकर्ताओं को कथित तौर पर बताया गया था कि सूटकेस इंदौर के उस अपार्टमेंट में था, जहां राजा की हत्या के बाद सोनम छिपी हुई थी. जब जांचकर्ता 17 जून को इंदौर के अपार्टमेंट में पहुंचे, तो कथित तौर पर उन्होंने पाया कि सबूत नष्ट कर दिए गए थे. एसआईटी ने बताया कि वो अपार्टमेंट एक स्थानीय निवासी शिलोम जेम्स को किराए पर दिया गया था जो उन्हें वहां ले गया. एसआईटी ने यह पाया कि अपार्टमेंट को साफ कर दिया गया है और सोनम रघुवंशी और राज सिंह कुशवाहा ने अपने बयान में जिन चीजों का जिक्र किया था, वे सब गायब हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेघालय पुलिस के नए खुलासे, सोनम और राजा के भाइयों ने साथ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement

Advertisement

()