The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India Intercepts Pakistani Drones Black out in jammu Punjab rajasthan

जैसलमेर में हमला नाकाम, पोकरण में सुदर्शन चक्र ने तबाह की पाकिस्तानी मिसाइलें

जम्मू में सीमा पार से मिसाइलें दागी जा रही हैं. 8 मिसाइलें पाकिस्तान की ओर से दागी गईं, जिसे भारत की एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने नष्ट कर दिया. सीमा के आसपास के इलाकों में सायरन बज रहे हैं और ब्लैकआउट का निर्देश जारी किया गया है.

Advertisement
Black Out
पाकिस्तान और राजस्थान में ब्लैकआउट कर दिया गया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 10:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Pakistan Attack In Rajasthan) के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के कई ड्रोन हमलों (Pakistan Drone Attack) को भारत ने विफल कर दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसलमेर (Jaisalmer Drone Attack) में आर्मी हेडक्वार्टर पर भी हमले की कोशिश की गई. इसे भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया. यहां एयरफोर्स स्टेशन को भी पाकिस्तानी ड्रोन ने निशाना बनाया था लेकिन इंडियन आर्मी ने ड्रोन को मार गिराया. पोकरण, फलौदी एयरफोर्स स्टेशन समेत कई अहम ठिकानों पर पाकिस्तानी हमलों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

राजस्थान में अन्य बड़ी अपडेट्स

पोकरण के लाठी के पास भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी फाइटर प्लेन मार गिराने की खबर सामने आ रही है. 

जैसलमेर में पिछले एक घंटे से लगातार आर्मी और एयरबेस पर हमला जारी है. भारतीय सेना हवा में ही सारे पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराने में लगी है.

राजस्थान में पाकिस्तान से लगे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. नागौर में ब्लैकआउट घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक कर सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में गोलीबारी की आवाज सुनी गई है. यहां भी ब्लैकआउट घोषित किया गया है.

जैसलमेर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है. यहां तीन सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने हमला किया है. जैसलमेर में आर्मी हेडक्वार्टर पर भी हमले की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. राजस्थान के बीकानेर में भी ब्लैकआउट घोषित किया गया है.

जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन हमले जारी हैं. भारतीय वायु सेना ने सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया है. एक भी ड्रोन भारत की सीमा में नहीं घुस पाया. एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र ने पोकरण में दागी गई सारी पाकिस्तानी मिसाइलें ध्वस्त कर दी हैं. फलौदी एयरफोर्स पर भी हमले की कोशिश की गई है. यहां भारतीय वायुसेना ने 20 km पहले पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.

यहां देखें लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान का भारत पर बड़ा हमला, सेना ने F-16 ने मार गिराया

पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट

पाकिस्तान की सीमा पर स्थित सभी जिलों में रात 9 बजे से ब्लैक आउट के आदेश दिए गए हैं. पंजाब की सीमा पर बसे इलाकों में भी बिजली गुल करने को कहा गया है. जालंधर और अमृतसर में ब्लैकआउट किया गया है. जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा और अखनूर में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. यहां सायरन की आवाजें गूंज रही हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएसपुरा, अरनिया और पड़ोसी इलाकों में पाकिस्तान से 8 मिसाइलें दागी गई हैं. सभी मिसाइलों को S-400 ने रोक दिया है. 

पाकिस्तान की तरफ सीमा इलाकों में भारी तैनाती देखी गई है. भारतीय सेना और BSF ने सीमा पर 100 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्रों को बंद कर दिया है. करनाह कुपवाड़ा में भारी गोलाबारी की खबर है. सांबा में भारी तोपखाने और ड्रोन दोनों से हमले की सूचना है. कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में मोर्टार दागे गए हैं. पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर एक ड्रोन को मार गिराया गया है. डीआईजी ने पुष्टि की है कि पठानकोट एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है. 

वीडियो: राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर अब क्या कहा?

Advertisement