The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BJP uproar in Parliament over offensive slogan against PM Modi in congress rally

पीएम मोदी पर टिप्पणी ने बढ़ाया सियासी ताप, संसद में हंगामा, भाजपा का सोनिया पर निशाना

Congress Rally offensive slogans against PM Modi: पीएम मोदी को कांग्रेस की रैली में कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. भाजपा ने कहा कि यह कांग्रेस की सोच और मानसिकता को दर्शाता है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
BJP uproar in Parliament over offensive slogan against PM Modi in congress rally
कांग्रेस की रैली में कथितत तौर पर पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे. (Photo: ITG/X)
pic
सचिन कुमार पांडे
15 दिसंबर 2025 (Updated: 15 दिसंबर 2025, 12:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी को अपशब्द कहे जाने पर सोमवार, 15 दिसंबर को संसद में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा सांसदों ने दोनों सदनों में पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक नारों के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सदन में बोलते हुए सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि इन नारों से कांग्रेस ने पीएम मोदी का अपमान किया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का स्तर नीचे गिरा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक संसद में इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा,

कल कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए. यह कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दिखाता है. एक प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना निंदनीय है. सोनिया गांधी जी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

क्यों हो रहा है हंगामा? 

हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्रवाई को दोपहर 12 बजे तक केे लिए स्थिगत कर दिया गया. मालूम हो कि दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार, 14 दिसंबर को कांग्रेस की रैली के दौरान कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे थे. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसका एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया था. वीडियो में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

शहजाद पूनावाला ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि तो एजेंडा साफ है. यह SIR के बारे में नहीं है, यह संविधान पर हमले के बारे में है. कांग्रेस नेता नारे लगा रहे हैं. रागिनी नायक ने भी एक AI वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्हें चायवाला दिखाया गया था. शहजाद पूनावाला ने कहा कि SIR के नाम पर वे (कांग्रेस) PM मोदी को खत्म करना चाहते हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने ECI को भी धमकी दी थी. अब तक कांग्रेस PM मोदी को 150 से ज्यादा बार गाली दे चुकी है.

बयान पर कायम हूं- कांग्रेस नेता

वहीं वीडियो में कांग्रेस की एक नेता, जो विवादित नारे लगाते हुए दिखाई दे रही हैं, ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं. आजतक के नेता का नाम मंजू लता मीणा है और वह राजस्थान के जयपुर सिटी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष हैं. मंजू लता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. देश में वोट चोरी को लेकर जनता के बीच भारी गुस्सा है और यही गुस्सा उनके बयान में भी झलकता है. उन्होंने कहा,

मैंने जो कहा, उस पर मैं आज भी कायम हूं. देश में जो माहौल है, वही मेरी बातों में दिखा.

यह भी पढ़ें- 'तीन साल से राहुल गांधी...' कांग्रेस के पूर्व MLA ने की लीडरशिप बदलने की मांग, पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया

बता दें कि कांग्रेस ने रविवार, 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित की थी. यह रैली कथित वोट चोरी के मुद्दे पर निकाली गई थी. बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस रैली में जुटे थे. पार्टी ने आरोप लगाया था कि चुनाव प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं और सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. इसी मुद्दे पर जनता को जागरूक करने और दबाव बनाने के लिए यह रैली आयोजित की गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया था. इनके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट जैसे वरिष्ठ नेता भी इस रैली में शामिल हुए थे.

वीडियो: शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भाजपा ने आरोप लगाए, कांग्रेस ने दिया जवाब

Advertisement

Advertisement

()