The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BJP reaction on Salman Khurshid Article 370 remarks asks will Congress turn on him like shashi Tharoor

सलमान खुर्शीद ने 370 हटाने के फैसले की तारीफ की, BJP ने पूछा- क्या कांग्रेस थरूर की तरह इन्हें भी...

BJP reaction on Salman Khurshid: सलमान खुर्शीद ने कहा था कि आर्टिकल 370 को हटाने से जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव आए हैं. इसके बाद BJP ने कांग्रेस से बड़े सवाल पूछे हैं.

Advertisement
BJP reaction on Salman Khurshid
BJP ने पूछा है कि क्या कांग्रेस सलमान खुर्शीद के साथ भी शशि थरूर जैसा व्यवहार करेगी. (फ़ोटो- PTI/सोशल मीडिया)
pic
हरीश
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बयान को लेकर उनकी तारीफ़ की है. साथ ही कांग्रेस से पूछा है कि क्या सलमान के साथ भी वही किया जाएगा, जो शशि थरूर (Shashi Tharoor) के साथ किया गया. सलमान खुर्शीद ने कहा था कि आर्टिकल 370 को हटाने से जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव आए हैं.

Salman Khurshid क्या बोले?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद पर भारत का रुख पेश करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद मौजूद हैं. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में लंबे समय से एक बड़ी समस्या थी. इसके एक बड़े हिस्से पर संविधान का आर्टिकल 370 लागू था. खुर्शीद ने कहा कि इससे ऐसा लगता था कि ये देश के बाकी हिस्सों से अलग है, लेकिन आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया. और अंततः इस समस्या को ख़त्म कर दिया गया.

कांग्रेस नेता आगे बोले- ‘इसके बाद राज्य में चुनाव हुए, जिसमें 65 प्रतिशत लोगों ने हिस्सा लिया. आज कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार है. इसलिए लोग ख़ुश हैं और कश्मीर में जो समृद्धि आई है, उसे जारी रखना चाहते हैं.’

BJP ने कांग्रेस को घेरा

BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी. कहा,

सलमान खुर्शीद कांग्रेस के सीनियर नेता हैं और विदेश मंत्री रह चुके हैं. आज वो भी मानते हैं कि कैसे पाकिस्तान-परस्ती, पत्थरबाज़ी और पाकिस्तान की समस्या बढ़ती जा रही थी. अब अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है, तो खुशहाली है और लोगों की आवाज सुनी जा रही है. 

शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस को घेरते कहा,

अब कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि क्या वो सलमान खुर्शीद की बात को नकारेगी और उन्हें सुपर प्रवक्ता बताएगी. या उनकी बातों को मानेंगे.

वहीं, BJP नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस से पूछा,

क्या कांग्रेस अब शशि थरूर की तरह ही सलमान खुर्शीद पर हमला करेगी? या शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी खेमे के चुने हुए उम्मीदवार को चुनौती देने की हिम्मत की, इसलिए उन्हें सज़ा दी जा रही है?

बताते चलें, सलमान खुर्शीद जिस ग्रुप में हैं, वो इंडोनेशिया, मलेशिया, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगी. उनके ग्रुप को JDU नेता संजय कुमार झा लीड कर रहे हैं. बाक़ी सदस्य हैं- अपराजिता सारंगी (BJP), युसूफ पठान (TMC), बृज लाल (BJP), डॉ. जॉन ब्रिटास (CPI M), प्रदान बरुआ (BJP), डॉ. हेमंग जोशी (BJP), सलमान खुर्शीद और मोहन कुमार.

वीडियो: राहुल गांधी को राम जैसा बताया, सलमान खुर्शीद पर BJP ने ये कह दिया

Advertisement