The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bjp reaction gajendra singh shekhawat on cds general ani chauhan remarks on pakistan down indian jets

CDS के जेट गिरने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री बोले- 'युद्ध में अपना नुकसान गिनने का विषय नहीं...'

India के फाइटर जेट गिराने के Pakistan के दावों पर CDS General Anil Chauhan ने बड़ा बयान दिया, जिसके बाद से इस पर काफी चर्चा हो रही है. उनके बयान पर बीजेपी ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Gajendra Singh Shekhawat, CDS Anil Chauhan
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CDS जनरल अनिल चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया दी. (India Today)
pic
मौ. जिशान
31 मई 2025 (Published: 09:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बार-बार भारत के जेट गिराए जाने का दावा कर रहा है. भारत की तरफ से इन दावों को हमेशा खारिज किया जाता रहा है. हालांकि, अब भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने इन दावों पर जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि जेट गिरा ये मायने नहीं रखता, जेट क्यों गिरा ये मायने रखता है. अब इस पर भारतीय जनता पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

शनिवार, 31 मई को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CDS जनरल अनिल चौहान के बयान पर कहा कि युद्ध में नुकसान गिनना मायने नहीं रखता. उन्होंने आगे कहा कि मायने यह रखता है कि सामने वाला पक्ष किस हाल में समझौता करने के लिए मजबूर हुआ.

आजतक से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा,

"मुझे लगता है कि युद्ध जो है, अपना नुकसान गिनने का विषय नहीं होता. इस बात से युद्ध का आकलन होता है कि सामने वाले पक्ष ने किस तरह से, किस परिस्थिति में आकर, झुककर आपके सामने समझौता किया है."

उन्होंने आगे कहा,

"पाकिस्तान को बिना किसी शर्त के घुटने टिका कर चार दिन में केवल हमने समझौता करने के लिए, सीजफायर करने के लिए, अनुग्रह करने के लिए मजबूर कर दिया. मुझे लगता है कि यह विषय ज्यादा महत्वपूर्ण है."

शनिवार, 31 मई को ब्लूमबर्ग से बात करते हुए CDS जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें भारत के रफाल समेत 6 जेट गिराना दावा किया गया. CDS जनरल चौहान ने कहा,

"मुझे लगता है कि जो महत्वपूर्ण है वो ये नहीं है कि जेट को गिराया गया, बल्कि ये है कि उसे क्यों गिराया गया."

उन्होंने ये भी साफ किया कि भारत ने अपनी गलती से सीखा, उसे सुधारा और फिर दोबारा ऑपरेशन को अंजाम दिया.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप परिवार की कंपनी ने पाकिस्तान से क्या डील की?

Advertisement