The Lallantop
Advertisement

अमेठी में नाबालिग से 'गैंगरेप', आरोपियों में एक बीजेपी MLA का भतीजा, पुलिस को ये पता चला तो...

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे और उसके दो साथियों को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तीनों पर एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने का आरोप है.

Advertisement
BJP MLA nephew arrested in gangrape case
नाबालिग से रेप के आरोप में भाजपा विधायक का भतीजा गिरफ्तार (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
17 जून 2025 (Published: 10:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री के भतीजे ने दो लोगों के साथ मिलकर नाबालिग बच्ची का अपहरण किया. फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ ‘गैंगरेप’ किया. पुलिस पर भी मामले को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप लगे हैं. दावा है कि ‘विधायक के लोगों’ के साथ मिलकर पुलिस कथित तौर पर पीड़िता की मां पर समझौते का दबाव बना रही थी. गैंगरेप का केस भी पुलिस ने तब दर्ज किया जब पीड़िता ने कोर्ट जाकर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया.

बीजेपी MLA के भतीजे पर गैंगरेप का आरोप?

इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार, मामला अमेठी के मोहनगंज थाना इलाके के एक गांव का है. नाबालिग बच्ची इसी गांव में रहती है. उसका आरोप है कि रवि, बाबादीन और राम बचन नाम के लोगों ने 8 जून को उसका अपहरण किया, बाद में सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रवि पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेश पासी का भतीजा बताया जा रहा है. 

घटना के बाद नाबालिग बच्ची ने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए. वह उसे लेकर तुरंत थाने पर पहुंचीं. पुलिस को घटना के बारे में बताया. आरोप है कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज नहीं किया. 4 दिनों तक पीड़िता और उसकी मां को ‘आज और कल के भरोसे पर टहलाती रही’. उसने आरोपियों पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही गैंगरेप का केस दर्ज किया.

इसके बाद पीड़िता की मां ने बड़े अफसरों के पास शिकायत की. उनका आरोप है कि तब पुलिस ने अपहरण का मुकदमा लिखकर उन्हें वापस भेज दिया, गैंगरेप का केस अभी भी दर्ज नहीं किया गया. 

पीड़िता की मां ने बताया,

चार दिन तक थाने का चक्कर काटने के बाद सिर्फ अपहरण का केस दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और ‘बीजेपी विधायक के आदमी’ लगातार उन पर समझौते का दबाव बनाते रहे और 80 हजार लेकर मामला वापस लेने के लिए कहा.

इसी बीच सोमवार 16 जून को पीड़िता ने रायबरेली कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा दिया. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने केस में गैंगरेप की धारा बढ़ाई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी राकेश सिंह ने पुष्टि की कि केस में गैंगरेप की धारा लगाई गई है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: AI से बना व्लॉगर बंदर बबलू, 100 मिलियन तक कैसे पहुंच गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement