The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bjp mla mahesh trivedi viral video admitted taking 10 percent commission from MLA fund

BJP विधायक कार्यकर्ताओं से बोले- 'हमें 10% कमीशन मिलता है, पर तुम्हारा क्या', बन गया वीडियो

महेश त्रिवेदी कानपुर के किदवई नगर से BJP के विधायक हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने खुद बात स्वीकारी कि उन्हें विधायक निधि से 10 फीसदी कमीशन मिलता है.

Advertisement
bjp mla mahesh trivedi viral video admitted taking 10 percent commission from MLA fund
विधायक महेश त्रिवेदी ने सेवा पखवाड़े की बैठक के दौरान यह बातें कहीं. (Photo: X)
pic
सिमर चावला
font-size
Small
Medium
Large
12 सितंबर 2025 (Published: 03:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के BJP विधायक महेश त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि हमें तो 10% कमीशन मिलता है, लेकिन तुम लोगों को क्या मिल रहा है. सबके सामने कमीशन लेने की बात स्वीकारने के बाद विधायक जी के इस ‘ईमानदार’ कबूलनामे की खूब चर्चा हो रही है.

बयान से मची हलचल

महेश त्रिवेदी कानपुर के किदवई नगर से भाजपा के विधायक हैं. सियासी गलियारों में उनके इस बयान से हलचल मच गई है. उनका कहना था कि विधायकों को तो विधायक निधि से 10 फीसदी कमीशन मिलता है, लेकिन कार्यकर्ताओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो सेवा पखवाड़े की बैठक के दौरान का है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह ये बयान देते हैं तो कार्यकर्ता ताली बजाने लगते हैं. विधायक जी आगे कहते हैं कि आप लोगों को तो कुछ नहीं मिल रहा है, कम से कम पुण्य कमाकर ऊपर चले जाओ. आगे उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया.

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपने घरों में तलवार रखनी चाहिए. हिंदुओं से अच्छा तो जानवर है, क्योंकि वह कम से कम अपने बचाव में सींग तो लगाता है, हिन्दू तो वह भी नहीं करता. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हर हिंदू को अपने घर में तलवार रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में नहीं कटेगी VIP पर्ची, दर्शन की टाइमिंग भी बदलेगी

विवादों में घिरे विधायक

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक जी विवादों में घिर गए हैं. विधायक निधि में कमीशन लेने की बात करके उन्होंने खुलेआम भ्रष्टाचार की बात स्वीकारी है. वहीं दूसरी तरफ वह समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद उन पर कार्रवाई की भी मांग उठ रही है.

वीडियो: जाम में फंसे बीजेपी विधायक, बाइक वाले से लिफ्ट मांगी तो उसने सड़क की हालत पर सवाल पूछ लिया

Advertisement