महोबा में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से बीच रास्ते अड़ गए बीजेपी विधायक, बड़ा हंगामा कटा
जल शक्ति मंत्री Swatantra Dev Singh युवा उद्घोष कार्यक्रम में शिरकत करके महोबा से वापस लौट रहे थे. रास्ते में बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने ग्राम प्रधानों और समर्थकों के साथ उनका काफिला रोक लिया. चरखारी विधानसभा से विधायक ब्रजभूषण राजपूत कई गांवों में पानी ने पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज चल रहे थे.

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोक लिया गया. स्वतंत्र देव सिंह महोबा में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी ही पार्टी के विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने 100 ग्राम प्रधानों के साथ उनका काफिला रोक दिया. विधायक और उनके समर्थक जल आपूर्ति की समस्या को लेकर उग्र हो गए. इस दौरान विधायक और मंत्री के समर्थकों के बीच धक्का मुक्की और तीखी बहस हो गई.
चरखारी विधानसभा से विधायक ब्रजभूषण राजपूत कई गांवों में पानी न पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज चल रहे थे. 30 जनवरी को जब जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह युवा उद्घोष कार्यक्रम में शिरकत करके महोबा से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने ग्राम प्रधानों और समर्थकों के साथ उनका काफिला रोक लिया. इस दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मियों और विधायक के समर्थकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई. नाराज विधायक के समर्थकों ने मौके पर जमकर नारेबाजी भी की.
विवाद बढ़ता देख जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हस्तक्षेप करके विधायक और उनके समर्थकों को शांत कराया. और उनको लेकर खुद डीएम कार्यालय गए, जहां सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई. विधायक का आरोप है कि गांवों में पानी की भारी किल्लत है और सड़कों की बदहाल स्थिति से लोग त्रस्त हो चुके हैं.
कौन हैं मंत्री का रास्ता रोकने वाले विधायक?
ब्रजभूषण राजपूत महोबा जिले के चरखारी विधानसभा सीट से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. वह लोध राजपूत समुदाय से आते हैं. उनके पिता गंगा चरण राजपूत बुंदेलखंड इलाके के कद्दावर नेता रहे हैं. साल 1989 में ये जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे, जबकि 1996 और 1998 में बीजेपी से हमीरपुर के सांसद बने थे. साल 2004 में गंगाचरण राजपूत पाला बदल कर कांग्रेस में चले गए. वहीं साल 2009 में बसपा के हाथी पर सवार हो गए. फिर साल 2015 में उन्होंने फिर से बीजेपी में घर वापसी कर ली.
वीडियो: BJP के UP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जो बातें कहीं, उसे सुन लोगों के कान खड़े हो गए!

.webp?width=60)


