The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BJP leader Surendra Jawahra murdered in Gohana Sonipat haryana neighbour mannu shoot him police arrested

हरियाणा में होली की रात बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, ये वजह पता चली

Holi की रात हरियाणा के Sonipat में BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर आरोपी मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. मन्नू को सुरेंद्र का पड़ोसी बताया जा रहा है.

Advertisement
BJP Leader Surendra Jawahra
CM नायब सिंह सैनी के साथ BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा. (India Today)
pic
मौ. जिशान
15 मार्च 2025 (Published: 06:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

होली की रात हरियाणा के सोनीपत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र सोनीपत के गांव जवाहरा में मुंडलाना मंडल अध्यक्ष और गांव के नंबरदार थे. जमीनी विवाद में हत्या किए जाने का आरोप है. मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र के पड़ोसी मन्नू पर ही गोली मारने का आरोप है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात CCTV कैमरा में कैद हो गई है.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव भेजा गया है. इंडिया टुडे से जुड़े पवन राठी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के चश्मदीद सुरेंद्र के चाचा सुल्तान ने बताया कि वह रात को करीब नौ बजे गाड़ी में घर के पास आए थे. गाड़ी से उतरकर चलने लगे तो पीछे से मन्नू आया और उसने गोलियां चला दी. सुरेंद्र का मन्नू के साथ जमीन को लेकर विवाद है. जब मन्नू ने सुरेंद्र पर गोली चलाई तो उन्होंने उसे पकड़ लिया था.

सुल्तान आगे बताया कि गोली चलने के बाद सुरेंद्र भागकर एक दुकान में घुस गए. उन्होंने बताया कि वह मन्नू को पकड़े थे तो उसने सिर में बट मारे. इस दौरान आरोपी की टी-शर्ट फट गई. वह छुड़ाकर भाग निकला और दुकान में आकर सुरेंद्र को गोली मार दी. मृतक की पत्नी कोमल ने बताया कि हमलावर ने सुरेंद्र को जमीन में पैर नहीं रखने की धमकी दे रखी थी. सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कराई थी. जिससे गुस्साए मोनू ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या के मामले पर सोनीपत के बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात कि एक सक्रिय नेता की हत्या हुई. कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि हरियाणा और गोहाना में कानून व्यवस्था नहीं बची है. गोहाना में बड़े-बड़े व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है.

बीजेपी मंडल अध्यक्ष की हत्या मामले केबिनेट मंत्री और गोहाना से विधायक अरविंद शर्मा ने आजतक को बताया कि 

हमारे मंडल अध्यक्ष की हत्या हुई है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बात हुई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सोनीपत के ACP क्राइम ऋषिकांत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2021 में सुरेंद्र ने मन्नू की बुआ और ताऊ से जमीन खरीदी थी. जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है. शुरुआती जांच में पता चला कि जमीनी विवाद में मन्नू ने सुरेंद्र को गोली मारी है. उन्होंने कहा कि मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ चल रही है.

वीडियो: 'होली मनाने के बाद नमाज...', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने होली को लेकर क्या कहा?

Advertisement