फडणवीस उद्धव ठाकरे को ताना मार रहे थे, खुद उनके ही विधायकों की चार्टर्ड प्लेन वाली फोटो आ गई
चार्टर्ड प्लेन में सफर करते भाजपा नेताओं की तस्वीरें सामने आने के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में बवाल मच गया. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इसे भाजपा और NDA सरकार का 'दोहरा रवैया' बताया है.
.webp?width=210)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक दिन पहले उद्धव ठाकरे को विधानसभा के सत्र में न आने पर ताना मार रहे थे कि वो इंडिगो वाले जहाज से नहीं चलते. लिहाजा, उनकी फ्लाइट डिले या कैंसिल होने का सवाल ही नहीं उठता. वो ‘जिस प्लेन’ से चलते हैं, उसमें कोई दिक्कत नहीं होती है. फडणवीस का इशारा ठाकरे के चार्टर्ड प्लेन की तरफ था. लेकिन, फडणवीस को क्या पता था कि ये बयान देने के ठीक एक दिन बाद खुद उनकी ही पार्टी के विधायकों की प्राइवेट जेट के साथ तस्वीरें सामने आ जाएंगी, जिस पर वो विपक्षी नेताओं का निशाना बन जाएंगे.
वो भी ऐसे समय में, जब आम लोगों की फ्लाइटें डिले और कैंसिल हो रही हैं. लाखों यात्री परेशान हैं. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के नेता प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आराम की यात्रा करते दिख रहे हैं. फडणवीस सरकार पर इसे लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लग रहा है.
ये पूरा विवाद बीजेपी की MLC चित्रा वाघ की एक पोस्ट से शुरू हुआ, जो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर डाली थी. हालांकि, पोस्ट तो बाद में डिलीट कर दी गई लेकिन विपक्ष ने मौका लपक लिया है. चित्रा वाघ की इस पोस्ट में उनके अलावा बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर, सुमित वानखड़े और पार्टी के राज्य मीडिया प्रमुख नवनाथ बन बैठे थे. सभी नागपुर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जाने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन में आराम से सफर करते नजर आ रहे थे.

इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक की रिपोर्ट के अनुसार, चार्टर्ड प्लेन बीजेपी MLC प्रसाद लाड का बताया जा रहा है.
ये तस्वीरें सामने आते ही विपक्ष को बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया. खासकर सीएम देवेंद्र फडणवीस के उस बयान को लेकर, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे पर विधानसभा के सत्र में न आने को लेकर तंज कसा था. फडणवीस ने व्यंग्य करते हुए कहा था,
आपको पता है, उद्धवजी इंडिगो की फ्लाइट से सफर नहीं करते. जिस प्लेन (चार्टर्ड) से जाते हैं, उसमें कोई दिक्कत नहीं है. वो आसानी से आ सकते हैं. अगर किसी और को दिक्कत है तो (एकनाथ) शिंदे साहेब और मैंने समृद्धि हाईवे बनाया है. अगर आपको कार चाहिए तो हम भेज देंगे.
इस बयान के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने भाजपा और NDA सरकार पर 'दोहरा रवैया' (hypocrisy) अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी खुद चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भर रही है और दूसरों पर सवाल उठा रही है. ठाकरे ने कहा कि खुद फडणवीस नागपुर चार्टर्ड प्लेन से गए थे और उस जहाज ने कई बार चक्कर लगाकर मंत्रियों को ढोया.
उन्होंने यह भी पूछा कि हाल के नगर पंचायत चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम हेलिकॉप्टर से प्रचार क्यों कर रहे थे, जबकि वे दूसरों को कमर्शियल फ्लाइट न लेने पर तंज कसते हैं. उन्होंने यह भी शक जताया कि प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर में जो ‘बड़े-बड़े बैग’ ले जाए जा रहे थे, उनमें आखिर क्या था? ठाकरे के इस आरोप से महाराष्ट्र में सियासी मामला और ज्यादा गरमा गया था.
वीडियो: महिलाओं की सैक्सुअल डिजायर बहुत कम या ज्यादा होना नॉर्मल नहीं?

.webp?width=60)

