बिहार की नई विधानसभा में क्रिमिनल बैकग्राउंड वालों को भी बहुमत मिला है!
Bihar Election: महिलाओं के खिलाफ अपराध में BJP और RJD के तीन-तीन विधायक और JDU के दो विधायक शामिल हैं. LJP (RV) के 19 में से एक विधायक पर महिलाओं के खिलाफ अपराध का केस है.

243 विधायकों वाली बिहार विधानसभा में साफ-सुधरी छवि वालों नेताओं पर क्रिमिनल बैकग्राउंड वालों की संख्या भारी पड़ रही है. इस बार के चुनाव में 243 विधायकों में से 130 यानी 53 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं. इनमें से भी 102 यानी 42 फीसदी पर हत्या, जानलेवा हमला यानी हत्या का प्रयास करने, अपहरण या महिलाओं के प्रति अपराध जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े संजय शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच ने इन विधायकों के नामांकन पत्र में दर्ज स्वघोषणा शपथपत्र की स्टडी कर आंकड़े जुटाए हैं. हालांकि, पिछली बार की तुलना में इस बार आपराधिक छवि वाले नेताओं की संख्या घटी है. पिछली विधानसभा में 243 में से 163 क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले विधायक थे. माने कुल दागी विधायकों में 68 फीसदी. उनमें से 123 यानी 51 फीसदी गंभीर आरोपों वाले थे.
हत्या के आरोप में मुकदमे का सामना करने वालों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के तीन-तीन विधायक हैं. हत्या के प्रयास का आरोप BJP और JDU के सात-सात और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय जनता दल RJD के दो-दो विधायकों पर है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI(M)) के एक विधायक पर हत्या की कोशिश के आरोप में मुकदमा चल रहा है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध में BJP और RJD के तीन-तीन विधायक और JDU के दो विधायक शामिल हैं. LJP (RV) के 19 में से एक विधायक पर महिलाओं के खिलाफ अपराध का केस है.
गंभीर अपराध के आरोपियों में सबसे ज्यादा RJD के 25 में 14 विधायक (56 फीसदी), BJP के 89 में 43 विधायक (48 फीसदी), JDU के 85 में 23 विधायक (27 फीसदी) और LJP (RV) के 19 में से 10 विधायक (53 फीसदी) हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) (CPI-ML) CPI(ML)(L) के जीते कुल दो में से एक विधायक गंभीर अपराध के आरोप का सामना कर रहा है.
CPI(M), इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक-एक विधायक ही जीते हैं और सभी गंभीर अपराधों के आरोपी हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के 5 में से 4 विधायक यानी 80 फीसदी और कांग्रेस के 6 में से 3 विधायक यानी 50 फीसदी गंभीर अपराधों के आरोपी हैं.
वीडियो: बिहार चुनाव में कांग्रेस-RJD पर ऐसे भारी पड़ी ओवैसी की AIMIM



