The Lallantop
Advertisement

बिहार में भौंकने पर कुत्ते की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन युवक गिरफ्तार

मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. यहीं के गंगापुर में शुभम कुमार रहते हैं. उन्होंने घर के पास ही एक कुत्ते को पाला था. शुभम ही उसकी देखभाल करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों से उनका कुत्ता गांव के ही दो लड़कों नीरज कुमार और मनदीप कुमार पर भौंकता था.

Advertisement
Pet Dog Shot Dead for Barking
भौंकने को लेकर कुत्ते को मारी गोली. (तस्वीर : Unsplash)
pic
जहांगीर आलम
font-size
Small
Medium
Large
21 मार्च 2025 (Published: 12:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के समस्तीपुर में एक पालतू कुत्ते के भौंकने पर उसे गोली मार देने का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, कुत्ता हर दिन दो युवकों के गुजरने पर भौंकता था. आरोप है कि इससे गुस्साए युवकों ने कुत्ते को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े जहांगीर आलम की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. यहीं के गंगापुर में शुभम कुमार रहते हैं. उन्होंने घर के पास ही एक कुत्ते को पाला था. शुभम ही उसकी देखभाल करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों से उनका कुत्ता गांव के ही दो लड़कों नीरज कुमार और मनदीप कुमार पर भौंकता था.

जब भी दोनों लड़के बाइक से गुजरते कुत्ता उन पर भौंकने लगता. ऐसा हर रोज ही होता. दोनों इस बात से काफी नाराज थे. आरोप है कि इसी के चलते गुरुवार, 20 मार्च के दिन सुबह नौ बजे के करीब, तीन लोग- नीरज कुमार, मनदीप कुमार और अनमोल कुमार कुत्ते के पास आए. उनमें से आरोपी अनमोल ने बाइक से उतरकर पालतू कुत्ते पर पिस्टल से गोली चला दी.

इसे भी पढ़ें - महिला कर्मचारी को मैटरनिटी लीव नहीं दी, प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाए, HC ने मजिस्ट्रेट को कायदा पढ़ा दिया

शुभम अपने कुत्ते को जल्दी से ई-रिक्शा के जरिए पशु अस्पताल ले गए. जहां विटनरी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में घटना को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कुत्ते के मालिक शुभम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है. इस मामले की कार्रवाई जारी है.

क्या है कानून?
BNS की धारा 325 पशुओं को नुकसान पहुंचाने और उनकी हत्या के बारे में है. इसके अनुसार, किसी पशु को मारने, उसे जहर देने, या अपंग बनाने पर आरोपी को पांच साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों सजा देने का प्रावधान है. 

वीडियो: Meerut के Saurabh Murder Case की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement