The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar portfolios distributed among ministers of nitish kumar governmet

नीतीश कुमार ने गृह विभाग छोड़ा, अब किसे मिला? मंत्रियों की पूरी लिस्ट

बिहार में 18 मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं. पहली बार नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय छोड़ा है.

Advertisement
Bihar Minister
बिहार में मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
21 नवंबर 2025 (Updated: 21 नवंबर 2025, 07:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. इंडिया टुडे से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार सीएम नीतीश कुमार ने गृह विभाग छोड़ दिया है. यह विभाग अब डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी के पास रहेगा. नीतीश के दूसरे डिप्टी और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा को भूमि, राजस्व के अलावा खनन और भूतत्व विभाग सौंपा गया है. वित्त मंत्रालय जेडीयू को मिला है. बिजेंद्र यादव इस विभाग के मंत्री होंगे. उनके पास ऊर्जा मंत्रालय का प्रभार बरकरार रहेगा.

बता दें कि 20 नवंबर गुरुवार को नीतीश कुमार के साथ 27 मंत्रियों ने शपथ ली थी. अब उनके विभाग भी बांट दिए गए हैं.

किसको क्या विभाग मिला?

- भाजपा नेता मंगल पांडे को स्वास्थ्य और कानून विभाग दिया गया है. 
- दिलीप जायसवाल उद्योग मंत्री बनाए गए हैं. 
- नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग (Road Construction) के साथ-साथ नगर विकास और आवास विभाग भी दिया गया है. 
- रामकृपाल यादव नीतीश सरकार के नए कृषि मंत्री होंगे. 
- संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है. 
- अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग के साथ-साथ कला संस्कृति और युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

n
बिहार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है (india today)

- सुरेंद्र मेहता को पशु और मछली संसाधन विभाग, 
- नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग, 
- रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, 
- लखेंद्र पासवान को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग,  
- श्रेयसी सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) विभाग के साथ-साथ खेल विभाग दिया गया है. 
- पर्यावरण का मंत्रालय प्रमोद चंद्रवंशी देखेंगे.

- जल मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री, सूचना जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी होंगे.
- ऊर्जा, मद्य निषेध यानी शराबबंदी विभाग, वित्त मंत्रालय बिजेंद्र प्रसाद यादव को मिला है.
- ग्रामीण विकास और परिवहन विभाग श्रवण कुमार को सौंपा गया है.
- ग्रामीण कार्य मंत्रालय अशोक चौधरी संभालेंगे. 
- लेसी सिंह खाद्य मंत्री होंगी. 
- सुनील कुमार को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.
- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मो० जमां खान संभालेंगे. 
- अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग और कला संस्कृति मंत्रालय
- रमा निषाद पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
- संजय कुमार को लघु उद्योग मंत्रालय
- दीपक प्रकाश को पंचायती राज मंत्रालय मिला है.

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास के कोटे में गन्ना उद्योग मंत्रालय और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (Public Health Engineering) विभाग गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को लघु जल संसाधन विभाग मिला है. संतोष सुमन इश विभाग के मंत्री बने हैं. पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश होंगे.

वीडियो: दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर 10 वीं के छात्र ने दी अपनी जान, स्कूल के टीचर्स पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

Advertisement

Advertisement

()