The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar polls Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav holds assets worth crores

तेजस्वी और तेज प्रताप में ज्यादा अमीर कौन है, जान लीजिए

बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान जमा किए गए हलफनामों से लालू के दोनों बेटों की संपत्ति सामने आई है.

Advertisement
Bihar polls Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav holds assets worth crores
तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति 2 करोड़ 88 लाख रुपये है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
17 अक्तूबर 2025 (Published: 05:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिवाली की धूम के साथ-साथ बिहार में विधानसभा चुनाव का बिल्ड-अप तैयार हो रहा है. चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. नामांकनों का दौर जारी है. इसी के साथ नेताओं की संपत्ति के पटाखे भी फूट रहे हैं. RJD नेता लालू यादव के दो बेटों ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का डेटा सामने रखा है. एक तरफ तेज प्रताप यादव, जो RJD के दिग्गज लालू के बड़े बेटे हैं. लेकिन लालू ने उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव, जो विपक्ष का चेहरा बने हुए हैं. 

तेज प्रताप के पास कितना कैश?

सबसे पहले, तेज प्रताप यादव की अकाउंट का हाल. हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 88 लाख रुपये है. इसमें चल संपत्ति (जैसे नकद, बैंक बैलेंस, शेयर वगैरह) 91 लाख 65 हजार रुपये की है. जो पांच साल पहले के 1 करोड़ 22 लाख रुपये थी. अचल संपत्ति (जमीन-जायदाद) 1 करोड़ 96 लाख करोड़ की है. जो पहले के 1 करोड़ 60 लाख रुपये थी. माने, अचल संपत्ति बढ़ी है.

तेज प्रताप यादव के हलफनामे में देनदारियों का जिक्र नहीं है. लेकिन आपराधिक मामलों में वो फंसे हैं. आठ केस लंबित हैं, कोई सजा नहीं मिली. और हां, उनकी अलग हो चुकी पत्नी ऐश्वर्या राय से जुड़ी डिटेल्स हलफनामे से गायब है. क्योंकि पटना कोर्ट में तलाक की पिटीशन चल रही है. 

तेजस्वी कितना आगे?

तेजस्वी के हलफनामे में उनकी संपत्ति भी सामने आई है. कुल संपत्ति 8 करोड़ 10 लाख रुपये. यानी तेज प्रताप से लगभग तीन गुना ज्यादा. चल संपत्ति 6 करोड़ 12 लाख रुपये की है. जिसमें नकद में 1 लाख 50 हजार रुपये. और करीब 200 ग्राम सोना शामिल है.

पांच साल पहले तेजस्वी की संपत्ति 5 करोड़ 88 लाख रुपये थी. इसमें 2 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. अचल संपत्ति 1 करोड़ 88 लाख रुपये की. इसके अलावा 1 करोड़ 35 लाख रुपये की सरकारी देनदारियां, और 55 लाख 55 हजार रुपये का साझा कर्ज मां राबड़ी देवी व भाई तेज प्रताप के साथ.

तेजस्वी की पत्नी राजश्री की संपत्ति की भी जानकारी आई है. उनकी नेट वर्थ 1 करोड़ 88 लाख रुपये है. चल संपत्ति में 1 लाख नकद. 480 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी. अचल में 59 लाख 69 हजार रुपये.

 

वीडियो: राजधानी: क्या चुनाव से पहले ही टूट जाएगा महागठबंधन? मुकेश सहनी क्या करने वाले हैं?

Advertisement

Advertisement

()