The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Police officer allegedly harassed brother sister at Katihar restaurant sparks outrage

बिहार पुलिस के गजब दरोगा, रेस्टोरेंट में बैठे भाई-बहन पर बिना बात चिल्लाते रहे, वीडियो वायरल

कटिहार पुलिस ने मामले में इंस्पेक्टर से जवाब-तलब किया है. लेकिन पुलिस के इस रवैये से लोग खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने कठोर कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
Bihar Police officer allegedly harassed brother sister at Katihar restaurant sparks outrage
रेस्टोरेंट में बहसबाजी के दौरान का वीडियो. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
27 अक्तूबर 2025 (Updated: 27 अक्तूबर 2025, 11:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के कटिहार में एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार, 24 अक्टूबर को एक भाई-बहन खाना खाने पहुंचे थे. तभी पुलिस की एक टीम चुनाव के मद्देनजर होटल और रेस्टोरेंट की जांच करने पहुंची. बारसोई थाने के इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट में थे. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर रेस्टोरेंट में मौजूद एक युवक और युवती (जो खुद को रिश्ते में भाई-बहन बताते हैं) से पूछताछ कर रहे हैं. देखते ही देखते बातचीत बहस में बदल जाती है और इंस्पेक्टर ऊंची आवाज में उनसे धौंस दिखाने लगते हैं.

रेस्टोरेंट में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर का लहजा और व्यवहार काफी आक्रामक था. जिस वजह से वहां बैठे लोग स्तब्ध रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कटिहार पुलिस ने एक्शन लिया. बारसोई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया,

“बारसोई थाने के इंस्पेक्टर करीब 8 बजे अपनी टीम के साथ चेकिंग के लिए निकले थे. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि बारसोई के बीआर 11 रेस्टोरेंट में कुछ असामाजिक तत्व बैठे हुए हैं. उसी की जांच के लिए टीम वहां गई. सभी से बारी-बारी नाम और पता पूछा जा रहा था. तभी पुलिस अधिकारी की दो युवकों से बहस हो गई.”

Red-bordered press release document in Hindi text detailing police actions on an incident at a hotel restaurant in Barsói area of Katihar district Bihar on 24-25 October including raid by SHO and arrests with Bihar Police circular emblem at bottom and social media handles.
कटिहार पुलिस का प्रेस रिलीज.

अजय कुमार ने आगे बताया कि इंस्पेक्टर को मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जवाब मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कटिहार पुलिस ने मामले में इंस्पेक्टर से जवाब-तलब किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने कठोर कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने X पर लिखा,

“मामले में लीपापोती न करके दारोगा सार्वजनिक माफी मांगे, तो ज्यादा अच्छा लगता. खाकी का मतलब डर नहीं सुरक्षा का अहसास होता है.”

X
X कमेंट.

एक शख्स ने CCTV का हवाला देते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. उन्होंने लिखा,

“वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, बाकायदा ऑडियो के साथ और आप सस्पेंड करके करवाई के बजाय नोटिस भर दे रहे हैं. क्या ये कानून का काम करने का तरीका है? ऐसे किसी रेस्टोरेंट में बैठे लोगों को धमकी, गाली और मारपीट करके निकल जाएगी पुलिस फिर भी बस नोटिस नोटिस खेला होगा.”

X
X कमेंट.

X पर एक यूजर ने लिखा,

“ऐसे बर्ताव के लिए कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. सीसीटीवी था इसलिए संज्ञान हो पाया है. कृपया उचित करवाई करें, एक सभ्य समाज में ऐसे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है. जनता के टैक्स के पैसों का सही इस्तेमाल करें और खुद को मालिक न समझे.”

X
X कमेंट.

सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं दिखे. मामले में इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर पुलिस ने अपना काम कर दिया. अब देखना होगा कि इंस्पेक्टर का जवाब आने के बाद कटिहार पुलिस का अगला कदम क्या होता है?

वीडियो: सोशल लिस्ट: रेस्टोरेंट में भाई-बहन से पूछताछ कर फंसी बिहार पुलिस, वर्दी का रौब’ कह लोगों ने क्या सुनाया?

Advertisement

Advertisement

()