डायन बताकर बुजुर्ग महिला से मारपीट, मल पीने पर किया मजबूर, बिहार में हैवानियत की हद पार
Bihar News: मामला मोतिहारी के भोपतपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, आरोपियों की पहचान शंकर शाह और रघबीर शाह के तौर पर हुई है.
.webp?width=210)
बिहार के मोतिहारी में अंधविश्वास अपने चरम पर उस वक्त पहुंच गया, जब लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर महिला को मल पीने के लिए भी मजबूर किया गया. बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि संबंधित थाने ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. साथ ही सरकारी सदर हॉस्पिटल में भी इलाज नहीं मिला. जिसके बाद बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर SP के जनता दरबार में पहुंची.
मामला मोतिहारी के भोपतपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, आरोपियों की पहचान शंकर शाह और रघबीर शाह के तौर पर हुई है. आजतक से जुड़े सचिन पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के शंकर शाह के बेटे की मौत गुजरात में हो गई. इसका आरोप गांव के लोगों ने बुजुर्ग महिला पर लगाते हुए उसे डायन बता दिया. जिसके बाद उसके साथ कथित तौरपर मारपीट की गई और मल पीने पर मजबूर किया गया. साथ ही उसके शरीर पर मैला फेंका गया. मारपीट की वजह से बुजुर्ग महिला का एक दांत भी टूट गया.
इस घटना के बाद महिला अपनी शिकायत लेकर भोपतपुर थाना पहुंची. लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई. बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि वह अपने इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भी पहुंची. लेकिन शरीर पर मैला होने की वजह से उसे इलाज नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ा.
बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर SP स्वर्ण प्रभात के जनता दरबार में पहुंची. जहां उन्होंने अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी. मामला की गंभीरता को समझते हुए SP ने भोपतपुर थाना अध्यक्ष को फटकार लगाई. साथ ही तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
SP प्रभात ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह के अंधविश्वास पर हुई हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि बुजुर्ग महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'दिल्ली के 5 स्टार होटल का खाना खाकर पेट खराब हुआ', महिला की शिकायत पर FIR तक हो गई
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग महिला के बेटे ने बताया कि आरोपी शंकर साह और रघबीर साह के भाई की गुजरात में गिरकर मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने उनकी मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुजुर्ग महिला ने उनके बेटे को मरवाया है.
खबर लिखे जाने तक हमें आरोपियों के गिरफ्तार होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
वीडियो: अजीत पवार के प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल से क्या-क्या पता चला?

.webp?width=60)


