The Lallantop
Advertisement

पत्नी को पीटा, बांध कर रखा, करंट लगाया, प्रेस से जलाया, प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया

पीड़िता तीन बच्चों की मां है. उसने आरोप लगाए कि बीती 13 जून को शत्रुघ्न ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद दो दिनों तक लगातार उसे प्रताड़ित किया. पीड़िता ने शत्रुघ्न पर बिजली के झटके देने की कोशिश के आरोप भी लगाए.

Advertisement
Bihar Muzaffarpur Man Burns Wife Thighs Puts Chili in Private Parts
पीड़िता की बहन. (क्रेडिट : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 08:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के कथित ‘अफेयर’ के शक के चलते उसे दो दिनों तक टॉर्चर किया. पीड़िता ने आरोप लगाए कि पति ने न सिर्फ उसकी पिटाई की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला और जाघों को गर्म आयरन (प्रेस) से जलाया. महिला का दावा है कि पति ने उसे एक कमरे में बांध कर रखा और खाना-पानी तक देना बंद कर दिया. आरोपी का नाम शत्रुघ्न राय बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पारु प्रखंड के देवरिया थाना क्षेत्र की है. पीड़िता तीन बच्चों की मां है. उसने आरोप लगाए कि बीती 13 जून को शत्रुघ्न ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद दो दिनों तक लगातार उसे प्रताड़ित किया. पीड़िता ने शत्रुघ्न पर बिजली के झटके देने की कोशिश के आरोप भी लगाए.

महिला ने बताया कि इस दौरान वो दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन आसपास के लोग डर के मारे मदद करने नहीं आए. इसके बाद 15 जून को पीड़िता के भाई ने आकर उसकी जान बचाई. पीड़िता को गंभीर हालात में पहले पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां उसकी हालात को देखते हुए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SKMCH) रेफर कर दिया गया.

अगले दिन 16 जून को पीड़िता ने शत्रुघ्न के अलावा अपनी सास दुखनी देवी, देवर सुमेश राय और ननद पुष्पा देवी के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई है. पीड़िता ने सभी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपी अभी फरार हैं.

मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सीनियर पुलिस ऑफिसर राम विनय कुमार ने बताया, "यह मामला बेहद गंभीर है. घरेलू हिंसा और शारीरिक प्रताड़ना की धाराओं में इस केस को दर्ज किया गया है. साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."

पीड़िता की शादी को 10 साल हो गए हैं. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में उसने बताया,

"बीते छह महीनों से मेरे पति और उनके घर वाले मुझ पर शक कर रहे हैं. जब मैंने मेडिकल जांच कराने की बात कही थी, तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन लोगों ने मुझे जो यातनाएं दीं है, वो जानवर भी नहीं देते."

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: Iran-Israel के बहाने Emmanuel Macron पर भड़के Donald Trump, उड़ाई खिल्ली!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement