प्रेमिका पर शक था, तो लड़के ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर डाल दीं
कहा जा रहा है कि युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था. इसी वजह से उसने अपनी ही प्रेमिका की तस्वीरें वायरल कर दीं.
.webp?width=210)
बिहार के मोतिहारी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. कहा जा रहा है कि युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था. इसी वजह से उसने अपनी ही प्रेमिका की तस्वीरें वायरल कर दीं.
पीड़िता ने पुलिस को बताई अपनी आपबीतीइस घटना के बाद पीड़िता गहरे सदमे में चली गई. आजतक से जुड़े पत्रकार सचिन पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक पहले तो पीड़िता सदमे की वजह से बोल नहीं पाई, लेकिन बाद में वो हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास गई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की लिखित शिकायत दर्ज कर ली. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि युवती दलित समुदाय से है. चूंकि ये मामला आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने से जुड़ा था, इसलिए केस की जिम्मेदारी पुलिस के ही साइबर थाने के पास गई.
शिकायत मिलने के बाद मोतिहारी जिले के साइबर थाना पुलिस हरकत में आई. साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की. पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, मोबाइल फोन और बाकी डिजिटल सबूतों की जांच की. जांच के दौरान सामने आए डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान ललन कुमार के रूप में की गई.
(यह भी पढ़ें: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी बनीं डीपफेक का शिकार, फेक अश्लील तस्वीरें पॉर्न साइट पर वायरल)
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता की निजी मर्यादा को ठेस पहुंचाई. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने निजी रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए युवती की निजी तस्वीरों को सार्वजनिक किया, जो कानूनन रूप से एक गंभीर अपराध है. जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ललन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
वीडियो: फरीदाबाद में नाबालिग महिला शूटर ने नेशनल लेवल कोच पर लगाया रेप का आरोप

.webp?width=60)

