ट्रेन में बच्ची से यौन शोषण के आरोपी की सोशल मीडिया पर धरपकड़, गिरफ्तारी पर क्या बोली पुलिस?
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही साइबर टीम को जांच का निर्देश दिया गया है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

बिहार की एक ट्रेन में करीब 10 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति दूसरी जगह पर खाली पड़ी सीटों के बावजूद, जानबूझकर बच्ची के बगल में जाकर बैठ गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
आरोपी की पहचान बिड़ला शुगर मिल के एचआर मैनेजर शशि भूषण उपाध्याय के रूप में हुई है. वो केके बिड़ला ग्रुप की शुगर कंपनी ‘मगध शुगर एंड एनर्जी’ में काम करता है. ये कंपनी बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया गांव में मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद शुगर कंपनी ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है.
आजतक से जुड़े विकाश कुमार दुबे की खबर के मुताबिक, गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही साइबर टीम को जांच का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने आरोपी शशि भूषण उपाध्याय की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.
वीडियो में क्या दिखा?घटना का जो वीडियो सामने आया, उसमें आरोपी अपने हाथ से बच्ची के शरीर को छूने की कोशिश कर रहा है. जब बच्ची अपनी मां की ओर सिमटने की कोशिश करती है, आरोपी तब भी नहीं रुकता. इस बीच, पास में बैठे एक यात्री ने सतर्कता दिखाते हुए पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
जैसे ही आरोपी को समझ में आया कि उसकी ये हरकत कैमरे में कैद हो रही है, तो वो घबराकर तुरंत सीट से उठकर भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि, बाकी यात्रियों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी उन्हें सफाई देने लगा.
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों ने भारतीय रेलवे में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. फिलहाल इस मामले पर पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
वीडियो: अमृत भारत ट्रेन में डिस्पोजल धोने का वीडियो वायरल, क्या सच में यात्रियों के साथ खिलवाड़ हो रहा?